एसडीएम करें बीएलओ के कार्यों की समीक्षा
जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को डीएम ने उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक की। निर्देश दिए कि एसडीएम बीएलओ के दैनिक प्रगति की उपजिलाधिकारी स मी क्षा एवं अधिशासी करें।
उन्होंने अधिकारियों कहा कि के साथ की वोटर लिस्ट
बैठक में किसी - फर्जी वोटर का नाम न रहे और किसी
पात्र का नाम न कटने पाए। चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों के नाम पर विशेष ध्यान रखा जाए। - डीएम ने निर्देश दिए कि सभी - उपजिलाधिकारी मोहल्लों में मुनादी
कराएं कि लोग अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराएं। कहा कि नई नगर पंचायतों में बनने वाले केंद्रों का प्रचार प्रसार कराया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश सहित समस्त उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।..हर बार जब भी आप UPI पेमेंट करें UPI सेफ्टी
शील्ड को याद रखें..
अपने खाते से पैसे निकालने के लिए UPI पिन डालें। पैसे प्राप्त करने के लिएUPI पिन की आवश्यकता नहीं है। O_UPI आईडी की पुष्टि के लिए प्राप्तकर्ता का नाम अवश्य जांचें। बिना सत्यापन के पेमेंट न करें। 0 UP पिन का उपयोग केवल ऐप के UPI पिन पेज पर ही करें। UPI पिन को कहीं और साझा न करें। • केवल पैसे देने के लिए QR स्कैन करें, पैसे प्राप्त करने के लिए नहीं।
किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा पूछे जाने पर और उसकी उपयोगिता को समझे बिना, कोई भी स्क्रीन शेयरिंग या SMS फॉरवर्डिंग ऐप डाउनलोड न करें।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |