GSC Jaunpur ( Target ek Lakshya)
Q. भारत की कृषि सबसे अध किस पर निर्भर होती है
Ans. वर्षा पर
Q. जो फसल अक्टूबर में बोई जाती है और अप्रैल में काट ली जाती है, वह क्या कहलाती है
Ans. रबी की फसल
Q. जो फसल जुलाई में बोई जाती है और अक्टूबर में काटी जाती है, वह कौन-सी फसल होती है
Ans. खरीफ की फसल
Q. जो फसल रबी और खरीफ की फसल के बीच तैयार की जाती है, वह कौन-सी है
Ans. जायद की फसल
Q. खरीफ की फसल कौन-कौन-सी हैं
Ans. ज्वार, बाजरा, मक्का, चावल, तिल आदि
Q. रबी की फसल कौन-कौन सी हैं
Ans. गेहूँ, चना, जौ, मटर, सरसों, आलू आदि
Q. जायद की फसल कौन-कौन सी हैं
Ans. खरबूजा, ककड़ी खीरा आदि
Q. नगदी की फसल कौन-कौन सी हैं
Ans. चावल
Q. किस क्षेत्र को ‘चावल का कटोरा’ कहा जाता है
Ans. कृष्णा और गोदावरी के क्षेत्र को
Q. भारत का सबसे अधिक खाद्यान्न उत्पनन करने वाला राज्य कौन-सा है
Ans. उत्तर प्रदेश
Q. भारत में सबसे अधिक कौन-सी फसल उगाई जाती है
Ans. धान
Q. हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है
Ans. 1967-68 ई.
Q. हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है
Ans. डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन
Q. हरित क्रांति का प्रमुख उद्देश्य क्या था
Ans. खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भरता लाना
Q. हरित क्रांति किस फसल पर सबसे अधिक उपयोगी रही
Ans. गेहूँ व चावल
Q. किस राज्य को ‘भारत का धान्य भंडार’ कहा जाता है
Ans. पंजाब
Q. सब्जी उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है
Ans. द्वितीय
Q. फल उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है
Ans. द्वितीय
Q. ‘नाली क्रांति’ का संबंध किस उद्योग से है
Ans. मत्स्य उद्योग से
Q. ‘श्वेत क्रांति’ का संबंध किस उद्योग से है
Ans. दुग्ध उत्पादन से
Q. ‘सुनहरी क्रांति’ किस फसल से संबंध रखती है
Ans. बागवानी व शहद उत्पादन से
Q. ‘गोल क्रांति’ किसके लिए चलाई गई
Ans. आलू उत्पादन के लिए
Q. कौन-सी क्रांति से संबंधित नहीं है
Ans. कृष्णा क्रांति
Q. गुलाबी क्रांति किससे संबंधित है
Ans. झींगा उत्पादन
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |