डुप्लीकेट नामांकन कैसे पता करे
देखने में आया है की एक से
अधिक स्कूल में कितने बच्चे ने नामांकन कराया है।
चलिए प्रक्रिया को जानते है।
1 सबसे पहले
प्रेरणा यूपी वेबसाइट पर लॉग इन अपना मोबाइल नम्बर डाल कर के लॉग इन करेंगे
जैसे ही लोग इन करेंगे हमारे सामने एक पेज खुल कर आ जायेगा पेज के बाई
तरफ लर्निंग आउटकम नाम से एक ऑप्शन दिखेगा उस ऑप्शन को ओपन कर लेंगे
इसके बाद आपके सामने अनेक ऑप्शन खुल कर आयेंगे आपको सर्च डुप्लीकेट
स्टूडेंट नाम से एक ऑप्शन दिखेगा उस ऑप्शन को आप को ओपन करना है
डुप्लिकेट एडमिशन होंगे तो दिखेंगे आपके स्कूल का नाम और
प्रधानाध्यापक के नाम और नम्बर और दूसरे स्कूल में भी नाम होगा तो उस स्कूल के
प्रधानाध्यापक नाम और नम्बर और बच्चे का नाम दिखेगा।
अधिक जानकारी के लिए हमारे यू ट्यूब को Subscribe करे
आवश्यक सूचना :
आधार नंबर एनरोलमेंट स्लिप से कैसे निकाले घर बैठे केवल मोबाइल से
तो चलिए स्टेप by स्टेप देखते है |
आधार नंबर एनरोलमेंट स्लिप से कैसे निकले
सबसे पहले डायल 1947
इसके बाद कंप्यूटर द्वारा जानकारी मांगी जाएगी
हिंदी में जानकारी लेने के लिए 1 दबाए
फिर नामांकन एवम अपडेट के लिए 1 दबाए
फिर आधार नामांकन अपडेट के लिए 1 दबाए
फिर 14 अंकीय एनरोलमेंट नंबर डाले
पुष्टि के लिए 1 दबाए
आपका आधार नंबर बना होगा तो congratulation बोल जायेगा फिर आधार नंबर जानने के लिए 1 दबाए
फिर पिनकोड डाल के 1 दबाए
फिर आपका आधार नंबर बताया जाएगा आप नोट कर लें
एक बार में न समझ में आए तो दोबारा सुनने के लिए 8 दबाए
धन्यवाद ,
शैक्षिक सत्र 2023-24 हेतु यू - डायस पोर्टल पर डाटा फीडिंग
Ctet Exam Result Declared 2023
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |