Australia vs Pakistan Score ,Word Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हरा कर 62 रनों से दूसरी जित हाशिल कर लिया जिसमे जम्पा ने झटके 4 विकेट

Australia vs Pakistan, ICC Word Cup 2023:
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आईसीसी वनडे
विश्व कप 2023 का 18 मुकाबला खेला गया जिसमें आस्ट्रेलिया
ने 62 रनों से जीत दर्ज की Australia Vs pakistan.icc World Cup
2023 ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 18
मुकाबला
खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 62 रनों से जीत दर्ज की ट्रांस हर कर पहले
बल्लेबाजी करते ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 9
विकेट
के नुकसान पर तीन से 67 रन बनाएं और पाकिस्तान को जीत के लिए 368
रनों
का लक्ष्य दिया इसक़े जवाब में पाकिस्तान की टीम 305 रन ही बना पाई
पाकिस्तान को इस मुकाबले में अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन उसका मध्यक्रम एक ही बार
फिर लड़खड़ा गई और टीम मैच हार गई
ऑस्ट्रेलिया से मिले 368 रनों के लक्ष्य
का पीछा कर रही पाकिस्तानी टीम को अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक़ नें मजबूत शुरुआत
दिलाई दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 134 रनों की
साझेदारी की लेकिन इसके बाद अब्दुल्ला शफीक 68 रन बनाकर आउट
हुए अब्दुल शफीक क़े बढ़ इमाम उल हक़ भी 70 रण बनाकर आउट हुए इन दोनों बल्लेबाजों
के आउट होने के बाद जिम्मेदारी पाकिस्तान के मध्य क्रम पर थी लेकिन मोहब्बत रिजामन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज
खास कमाल नहीं दिखा पाया और टीम 305 रनो पर ऑल आउट हुए एडम जंपा
ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार विकेट झटके. इससे पहले ट्रांस
हारकर पहले बल्लेबाजी को उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को डेविड वार्नर और मिचेल मार्श की
सलामी जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई पहले विकेट के लिए दोनों ने रिकॉर्ड 269
रनों
की साझेदारी की इस दौरान डेविड वार्नर और मिचेल मार्श नें अपने शतक पूरे किए
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में वर्नाल ने 163 रनों की पाली
खेली तो मिशेल मार्श ने 121 रन बनाए हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई
दूसरा कंगारू बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा पाया और टीम एक अच्छी शुरुआत मिलने के
बाद 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 367 रन
ही बना पाए पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले में शाहीन शाह अफरीदी ने 10 ओवरों
में 54 रन देते हुए पांच विकेट हासिल किया हरीश राव ने आठ ओवरों में 83
रन
देते हुए 3 विकेट हासिल किया
World Cup 2003
Australia vs Pakistan Score ,Word Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हरा कर 62 रनों से दूसरी जित हाशिल कर लिया जिसमे जम्पा ने झटके 4 विकेट
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |