Adsense

GSC JAUNPUR
Good Service Citizen Jaunpur

Welcome to Sarkari and Private Job Portal and Daily News

UP Scholarship Online Form 2025-2026 || UP B.ED Combined Entrance Exam 2025-26 New || CCC Online Form 2025 New IRCTC Train Booking 2025 || UPSSSC PET Answer Key Download Online 2023 New || Income, Caste, Domicile Certificate Verification Aadhar Correction & Updated 2025 New || PREPARATION of Exam Online Test Book 2025 || Rojgaar Sangam U.P 2025 Maharaja Suhel Dev University Azamgarh 2025 || LIGHT Bill Payment 2025 || VBSPU Jaunpur College Exam Result Declared 2025 New
Breaking News
Loading...

Introduction of Entomology

                                                    INTRODUCTION

कीट विज्ञान (Entomology )

कीट विज्ञान ( Entomology ) ग्रीक भाषा के शब्दों से मिलकर बना है जिसमें Entomon का अर्थ Insect

( कीट) तथा Logos का अर्थ Knowledge ( ज्ञान ) है अर्थात कीट विज्ञान , जन्तु विज्ञान की वह शाखा है जिसके अन्तर्गत कीट के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन किया जाता है । जन्तु जगत में लगभग 20 समुदाय हैं जिनमें आर्थ्रोपोडा ( Arthropoda ) समुदाय सबसे बड़ा है । आर्थ्रोपोडा समुदाय के अन्तर्गत कई वर्ग आते हैं जिनमें कीट वर्ग अत्यधिक जटिल एवं विशाल है । ऐसा अनुमान लगाया गया है कि विश्व में समस्त जन्तुओं की लगभग 12 लाख जातियां हैं , जिनमें से 6-7 लाख जातियाँ केवल " कीट वर्ग " के अन्तर्गत आती हैं । इस वर्ग की विशालता को देखते इसके अध्ययन को सरल बनाने हेतु इसे कई शाखाओं में विभाजित कर दिया गया है जिनमें मुख्य शाखायें निम्नलिखित है

( 1 ) आकारिकी ( Morphology ) - कीट के शरीर की रचना के अध्ययन को आकारिकी अथवा आकृति - विज्ञान कहते हैं । इसे पुनः तीन उपशाखाओं में विभाजित किया जा सकता है

( क ) शरीर रचना विज्ञान ( Anatomy ) - इसके अन्तर्गत कीटों के वाह्य एवं आन्तरिक भागों का अध्ययन किया जाता है ।

( ख ) ऊतक विज्ञान ( Histology ) - इसके अर्न्तगत शरीर के विभिन्न प्रकार के ऊतकों या तन्तुओं ( Tissues ) का अध्ययन सूक्ष्मदर्शी ( Microscope ) द्वारा किया जाता है । इस उपशाखा को सूक्ष्मौतिक विज्ञान भी कहते हैं ।

( ग ) कोशिका विज्ञान ( Cytology ) - इस उपशाखा के अर्न्तगत शरीर की विभिन्न कोशिकाओं और कोशिका तत्वों का अध्ययन किया जाता है ।

( 2 ) भ्रूणकी या भ्रूण विज्ञान ( Embryology ) - इसके अर्न्तगत अण्डे में भ्रूण का बनना तथा उससे वयस्क बनने तक का अध्ययन करते हैं ।

( 3 ) कार्यिकी या कीट दैहिकी ( Physiology ) - शरीर के विभिन्न अंगों के कार्य तथा कोशिकाओं एवं तन्तुओं की कार्य विधियों का अध्ययन इसके अर्न्तगत करते हैं ।

( 4 ) वर्गीकरण विज्ञान ( Taxonomy ) - इसमें कीटों के वर्गीकरण एवं उनके लक्षणों ( Char acters ) का अध्ययन किया जाता है ।

( 5 ) वातावरण विज्ञान ( Ecology ) - कीटों का उनके वातावरण अथवा पर्यावरण के क्या सम्बन्ध हैं इसका अध्ययन इस शाखा के अर्न्तगत किया जाता है । आर्थिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए तथा कीटों के सम्बन्धों को देखते हुए कीट विज्ञान का विभाजन निम्नलिखित शाखाओं में भी करते हैं

( 1 ) कृषि कीट विज्ञान ( Agricultural Entomology ) - इसके अर्न्तगत केवल ऐसे कीटों का अध्ययन किया जाता है जो कि फसलों से सीधे सम्बन्धित हैं ।

( 2 ) चिकित्सा कीट विज्ञान ( Medical Entomology ) - मनुष्यों को बीमारी फैलाने वाले कीटों का अध्ययन इस शाखा के अर्न्तगत करते हैं ।

( 3 ) पशु चिकित्सा कीट विज्ञान ( Veterinary Entomology ) - ऐसे कीट जो पशुओं को लाभ या हानि पहुंचाते हैं , इस शाखा के अर्न्तगत आते हैं ।

( 4 ) औद्योगिक कीट विज्ञान ( Industrial Entomology ) - इसके अर्न्तगत विभिन्न उद्योगों जैसे लकड़ी , ऊन , सूत आदि उद्योगों को हानि पहुंचाने वाले रेशम , लाख और शहद आदि उद्योगों से सम्बन्धित कीटों का अध्ययन किया जाता है ।

( 5 ) वन कीट विज्ञान ( Forest Entomology ) - इस शाखा में वनों से सम्बन्धित कीटों का अध्ययन किया जाता है ।

( 6 ) पुरा कीट विज्ञान ( Palen Entomology ) - इस शाखा के अर्न्तगत कीटों के अवशेषों ( Fossils ) का अध्ययन किया जाता है जो पृथ्वी की खुदाई से मिलते हैं । इससे यह ज्ञात होता है कि हजारों साल पहले किस प्रकार के कीट थे तथा उनका आधुनिक कीटों से क्या सम्बन्ध है ।

Post a Comment

0 Comments

×