बिहार में 120k शिक्षक भर्ती पर लेटेस्ट अपडेट (120K Shikshak Bharti)
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 27 अक्टूबर की सूचना में आगामी भर्ती के लिए तिथियों ऐलान किया गया है। हालाँकि घोषित तिथियाँ सम्भावित हैं किन्तु आपको बता दें भले ही यह संभावित तिथि हों किन्तु इनके आस पास ही आवेदन तथा परीक्षा तिथियाँ निर्धारित की जाएँगी। अब देखना होगा आयोग कब और किन नियमों के तहत आवेदन आमंत्रित करता है।

120K Shikshak Bharti : बीएड अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने का
सुनहरा मौका , 1 लाख 20 हज़ार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जल्द
होगा शुरू । शिक्षक भर्ती के लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा कुछ समय पहले ही बता
दिया गया था कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती के पश्चात एक बड़ी जूनियर के लिए आएगी ।
जिसके संकेत बीपीएससी ने दे दिए हैं । बिहार में हाल ही में हुई शिक्षक भर्ती
परीक्षा में बीएड को मौका नहीं दिया गया जिसके बाद सूचना जारी हुई जिसमें बीएड के
अभ्यर्थियों के लिए भर्ती जारी करने की बात कही गयी थी । किन्तु इसे लेकर अभी अभी
एक अपडेट मिल रही है । तो क्या है वह अपडेट आपको आगे इसी पोस्ट में मिलने वाली है
।
बिहार में 120k शिक्षक भर्ती अपडेट ( 120K Shikshak Bharti ) बिहार लोक सेवा
आयोग द्वारा जारी 27 अक्टूबर की सूचना में आगामी भर्ती के लिए
तिथियों ऐलान किया गया है । हालाँकि घोषित तिथियाँ सम्भावित हैं किन्तु आपको बता
दें भले ही यह संभावित तिथि हों किन्तु इनके आस पास ही आवेदन तथा परीक्षा तिथियाँ
निर्धारित की जाएँगी । अब देखना होगा आयोग कब और किन नियमों के तहत आवेदन आमंत्रित
करता है ।

BPSC TRE 2.0 : बिहार शिक्षक भर्ती 2.0 का कार्यक्रम जारी , बीएड अभ्यर्थियों की सीधी भर्ती के लिए आयोग द्वारा आधिकारिक नोटिस जारी BPSC TRE 20 faxx fins soll 20 aa किन्तु अभी अभी कुछ जगहों पर यह दर देखने को मिल रही है कि बिहार में जूनियर शिक्षक के लिए आने वाली 31982 पदों पर सिर्फ बीएड अभ्यर्थियों को ही शामिल किया जायेगा । किन्तु ऐसा यदि होता है तो यह नियमों के खिलाफ होगा । बहुत से बीएड डिग्री धारकों की भी यही माँग है । जिस तरह प्राथमिक में सिर्फ बीटीसी मान्य है उसी तरह जूनियर में सिर्फ बीएड होना चाहिए । हालांकि इस बारे में आयोग ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है । शेष बचे पर्दों पर होगी जूनियर शिक्षक भर्ती परीक्षाएँ आयोग द्वारा कुल 1 लाख 20 हजार शिक्षक भर्ती करने का नोटिस जारी किया था ।
जिसमें पहले चरण में करीब 80 हज़ार
भर्तियों को संपन्न करना था । अतः शेष बची भर्तियां दूसरे चरण में संपन्न कीजाएगी
। जो दूसरे चरण में उच्च प्राथमिक शिक्षक के लिए भर्ती आएगी वह 31982 पदों पर हो
सकती है । आयोग ने कार्यक्रम की संभावित तिथि तो बता दी है किन्तु आधिकारिक रूप से
कितने पद होंगे इसकी घोषणा नहीं हुई जोकि बहुत जल्द हो सकती है ।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |