थ्रिप्स ( Thrips )
वैज्ञानिक नाम- Thrips tabaci
गण Order - Thysanoptera
कुल Family - Thripidae
पोषक पौधे - यह बहुभक्षी ( Polyphagous ) कीट है जो कि विभिन्न फसलों को क्षतिग्रस्त करते हैं ।
वितरण- यह भारतवर्ष के लगभग सभी प्रदेशों में विभिन्न पौधों पर मिलते हैं ।
क्षति एवं महत्त्व - इनके चुभाने तथा चूसने वाले मुखांग होते हैं । इसके शिशु तथा प्रोढ़ दोनों ही कोमल पत्तियों एवं फलों से रस चूसते हैं । इसके प्रभाव से पत्तियों तथा फल सिकुड़ जाते हैं तथा पत्तियाँ सिकुड़कर अन्दर की ओर मुड़ जाती हैं । ये विभिन्न प्रकार की वायरस बीमारियों को भी फैलाने हैं ।
जैसे — थ्रिप्स ( Thrips ) टैबेकाई टमाटर में स्पाटेड बिल्ट तथा स्क्रीयेथ्रिप्स डारसेलिस मिर्च लीफकल वाइरस के संक्रमण में सहायक होते हैं । जब इनका प्रकोप अधिक होता है तो पत्तियों का रस चूसने के कारण उनमें धब्बे अथवा धारियाँ बन जाती हैं । पत्तियों के पीले पड़ने तथा सफेद धब्बे बनने को डाइट स्पाट , येलो स्पाट या हाइट ब्लाइट कहते हैं । प्याज में थ्रिप्स टैबेकाई द्वारा 50 % तक की हानि का अनुमान लगाया गया है ।

जीवन इतिहास- इनके जीवन इतिहास में चार अवस्थायें अंडा , निम्फ , प्यूपा तथा प्रौढ़ मिलती हैं ।
( i ) अंडा - प्रौढ़ कीट निकलने के 1-3 दिन बाद मैथुन करते हैं तथा 1-2 दिन बाद अंडा देना प्रारम्भ करते हैं । अंडे पत्तियों तथा फलों के ऊपर अलग - अलग दिये जाते हैं । इनका रंग पीला , गुलाबी तथा गहरा भूरा होता है । थ्रिप्स टैबेकाई 31 से लेकर 108 अंडे अपने जीवन काल में देती है जोकि 3 से 5 दिन में फूटते हैं ।
( ii ) शिशु — अंडे से निकलने के बाद शिशु छोटे होते हैं इनका रंग पीला भूरा होता है । यह पत्तियों की निचली सतह अथवा फूलों से रस चूसते हैं । शिशुकाल 5 से 10 दिन का होता है ये प्रौढ़ से मिलते हैं परन्तु इनके पंख कलियाँ नहीं होती तथा एन्टीनी में कम खण्ड होते हैं ।
( iii ) प्यूपा – प्यूपा खाते नहीं तथा उनमें पंख कलियाँ दिखाई देने लगती हैं । प्यूपा ऍन्टींनी वक्ष के ऊपर झुका रहता है । प्यूपा क्रियाशील नहीं होता परन्तु छेड़ने पर थोड़ी गति करता है । कोषावस्था प्राय : भूमि में या कूड़े - करकट में मृदा कोष के अन्दर होती है । प्यूपा काल 4-7 दिन का होता है ।
( iv ) प्रौढ - प्रौढ कीट 0.5 मिमी ० से लेकर 1 मिमी ० तक के होते हैं । ये प्राय : पीले , भूरे या काले रंग के होते हैं । एन्टिनी 6 से 10 खण्डीय होते हैं टारसाई एक या दो खण्डीय होती है जिसमें नखर होता है । पंख मेम्ब्रेनस बहुत संकरे तथा इनमें शिरायें या तो नहीं होती या बहुत कम होती हैं ।
इसका सम्पूर्ण जीवन काल गर्मियों में 14 दिन तथा जाड़ों में 24 दिनों में पूरा होता है । वर्ष से 10 पीढ़ियाँ मिलती हैं ।

नियन्त्रण — निम्न में से किसी दवा का छिड़काव करें |
( i ) इण्डोसल्फान 0.07 %
( ii ) मोनोक्रोटोफास 0.05 %
Thrips Control Pesticides in India
Thrips Control Insecticides in India
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |