Adsense

GSC JAUNPUR
Good Service Citizen Jaunpur

Welcome to Sarkari and Private Job Portal and Daily News

UP Scholarship Online Form 2025-2026 || UP B.ED Combined Entrance Exam 2025-26 New || CCC Online Form 2025 New IRCTC Train Booking 2025 || UPSSSC PET Answer Key Download Online 2023 New || Income, Caste, Domicile Certificate Verification Aadhar Correction & Updated 2025 New || PREPARATION of Exam Online Test Book 2025 || Rojgaar Sangam U.P 2025 Maharaja Suhel Dev University Azamgarh 2025 || LIGHT Bill Payment 2025 || VBSPU Jaunpur College Exam Result Declared 2025 New
Breaking News
Loading...

Today News : लखनऊ में 25 अक्टूबर को पहुंचेगी टीम इंडिया

25 को लखनऊ पहुंचेगी टीम इंडिया

इकाना स्टेडियम में भारत - इंग्लैंड के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला 29 को , 27 को इंग्लैंड दर्ज कराएगी उपस्थिति

लखनऊ । धर्मशाला में न्यूजीलैंड को हराने के बाद विजय के रथ पर सवार भारतीय क्रिकेट टीम का अगला पड़ाव अब लखनऊ होगा । 29 अक्तूबर को शहर में होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए भारतीय टीम 25 अक्तूबर को आएगी । दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम बंगलूरू में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलकर 27 की दोपहर लखनऊ पहुंचेगी । इंग्लैंड और भारत के बीच 29 अक्तूबर को होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले का इंतजार क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से है । लगातार पांच मुकाबले जीत

चुकी भारतीय टीम का आत्मविश्वास इस समय सातवें आसमान पर है । उसे विश्वकप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है । इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमी कितने उत्साहित है , इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 25 से 29 तक राजधानी के अधिकांश होटल बुक हैं ।       

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए दर्शक भी मुकाबले से तीन दिन पहले लखनऊ पहुंच जाएंगे । स्थानीय दर्शकों के अलावा देशभर से और इंग्लैंड के प्रशंसक भी यहां मैच देखने पहुंचेंगे । आयोजकों के अनुसार , इंग्लैंड से मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट टीम अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में 26 , 27 और 28 अक्तूबर को अभ्यास करेगी । इंग्लैंड की टीम को यहां पर अभ्यास के लिए मात्र एक दिन 28 अक्तूबर ही मिलेगा । इंग्लैंड टीम पहली बार लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेलती नजर आएगी ।

29 अक्तूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा । लेकिन दर्शकों के लिए स्टेडियम के गेट 12 बजे खोल दिए जाएंगे । दर्शक समय से अपनी सीट पर पहुंच सकते हैं । इकाना स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता 50 हजार है । 29 अक्तूबर को होने वाले मुकाबले के लिए इकाना स्टेडियम के सभी टिकटों की बिक्री हो चुकी है । अनुमान है कि इस मुकाबले में स्टेडियम दर्शकों से पूरी तरह भरा रहेगा ।

Post a Comment

1 Comments

नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |

×