अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले मैथ्यूज बने पहले
बल्लेबाज
146 साल के क्रिकेट इतिहास में नए अंदाज में एक गेंद पर दो खिलाड़ी आउट
नई
दिल्ली । फिरोज शाह कोटला के मैदान पर सोमवार को
वह हुआ जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 146 साल ( 1877 में
हुआ था पहला टेस्ट मैच ) के इतिहास में कभी नहीं हुआ । बांग्लादेश और श्रीलंका के
खिलाफ विश्वकप मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 409 मैचों ( टेस्ट , चनडे , टी
-20 ) और 15 साल का अनुभव रखने वाले एंजेलो मैथ्यूज को टाइम
आउट करार दिया गया । बांग्लादेश के कप्तान शाकिब की अपील पर द . अफ्रीकी अपायर
मरायस एरेस्मस ने उन्हें टाइम आउट दिया । यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा पहला
मामला है ।

श्रीलंकाई
पारी के 24.2 ओवरों में सदीरा समरविक्रमा के आउट
होने पर मैथ्यूज एक मिनट के अंदर क्रीज पर आ गए थे पर कैसे आउट उनके हेलमेट में
कुछ दिक्कत थी । उन्होंने बिना स्ट्राइक लिए पवेलियन को ओर इशारा कर दूसरा हेलमेट
मंगाया । इस प्रक्रिया में समय लग गया । अंपायर ने नियमानुसार उन्हें आउट दे दिया
। मैथ्यूज ने शाकिब और अंपायर को हेलमेट दिखाया , पर शाकिब ने अपील वापस नहीं ली । मैथ्यूज ने मैदान से बाहर निकलते ही
गुस्से में हेलमेट फेंक दिया । श्रीलंका के कप्तान कुसल ने पूर्व श्रीलंकाई
क्रिकेटर और बांग्लादेशी कोच हथुरासिपे से विरोध जताया
आईसीसी के नियम 40.1.1 के अनुसार बल्लेबाज के आउट होने या रिटायर होने के अगले दो मिनट के अंदर अगले को गंद पत्तवान क्या है टाइम खेलने के लिए आउट का नियम तैयार होना चाहिए । अगर इस पूरा नहीं किया जाता है तो यह टाइम आउट के दायरे में आता है । हालांकि मेरलियोन क्रिकेट क्लब के नियमों के तहत टाइम आउट के लिए समय मिनट है। विश्वकप में दो मिनट का नियम है ।
· टाइम आउट का विकेट गेंदबाज के खाते में नहीं है । यही कारण है कि एक
ही गेंद पर दो बल्लेबाज आउट हुए ।
शाकिब की अब इज्जत नहीं कर पाऊंगा : मैथ्यूज
श्रीलंका
के मैथ्यूज ने कहा , जब
मेरे हेलमेट का स्ट्रिप टूटा तब भी दो मिनट होने में पांच सैकड रहते । मेरे पास
वीडियो के साक्ष्य है । शाकिब और बांग्लादेश ने पूरी तरह से गलत किया है । मैं आज
के बाद शाकिब और बांग्लादेश की इज्जत नहीं कर पाऊंगा
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |