उत्तर प्रदेश में लगे भूकंप के झटके गोरखपुर लखनऊ नोएडा में हड़कंप घरों से बाहर निकले लोग
शुक्रवार रात को लगभग 11:35 बजे भूकंप के तेज झटके लगे इसका केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है भूकंप की तीव्रता 6.4 बताई जा रही है
लखनऊ: लखनऊ में रात करीब 11:35 पर
भूकंप के तेज झटके लगे झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर आ गए करीब 10
सेकंड तक झटके महसूस किए गए

इसका केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है यह जमीन
की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था इसकी तीव्रता 6.4
बताई जा रही है फिलहाल यूपी में जनमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है
भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग नींद से जाकर
अपने घरों से बाहर आ गए जो लोग कर चला रहे थे वह भी करों से निकलकर बाहर आ गए सको
की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की गहरी नींद में सो रहे बच्चे
भी उठ गए और घरों से बाहर आ गए
हाईराइज
सोसाइटी वाले परेशान हुए
लोगों ने एक दूसरे को फोन करके हाल-चाल लिया
फिलहाल कोई नुकसान की खबर नहीं है लेकिन सको की दशक से लोगों की नींद उड़ गई जो
लोग हाईराइज बिल्डिंग में रह रहे थे उन्हें झटका ज्यादा महसूस हुई लखनऊ के तेलीबाग
स्थित आकाश इंक्लेव के व्हाट्सएप ग्रुप में वहां के रेजिडेंट एक दूसरे का हाल
पूछने लगे सभी टावरों के लोग खुले में बड़ा एरिया में आ गए
नोएडा मेरठ गाजियाबाद समित दिल्ली एनसीआर के
क्षेत्र में भी धरती डोली तो लोगों के दिलों में दशरथ फैल गई कुछ लोगों का यह भी
कहना है कि भूकंप के सको के ही समय उनके फोन पर तेज अलर्ट बज रहा था यह भी अलर्ट
था जिन्हें कुछ दिनों के पहले फोन पर टेस्ट किया गया था
तराई
क्षेत्र में ज्यादा असर
मिर्जापुर अंबेडकर नगर बलरामपुर सिद्धार्थ नगर
बदायूं में भूकंप के असर को महसूस किया गया बस्ती में लोग घर से बाहर निकाल कर आ
गए चुकी केंद्र नेपाल बताया जा रहा है इसीलिए सीमावर्ती इलाके और तराई क्षेत्र में
इसका असर ज्यादा महसूस किया गया
Arthquake : उत्तर प्रदेश में लगे भूकंप के झटके गोरखपुर लखनऊ नोएडा में हड़कंप घरों से बाहर निकले लोग
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |