धनतेरस से लेकर दिवाली तक कटौती मुक्त बिजली
पावर कॉर्पोरेशन ने बनाए कंट्रोल रूम , तैयारी के दिए गए निर्देश
लखनऊ
। प्रदेश में धनतेरस से लेकर दीपावली
उपभोक्ताओं को कटौती मुक्त बिजली मिलेगी । इस दौरान सभी निगमों में कंट्रोल रूम
में 24 घंटे वरिष्ठ अधिकारी तैनात रहेंगे । जहां भी किसी तरह की समस्या होगी
तत्काल निस्तारण किया जाएगा । यह निर्देश पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ . आशीष
गोयल ने अधिकारियों को दी है ।

उन्होंने सभी डिस्कॉम के प्रबंध
निदेशकों , मुख्य
अभियंताओं सहित विद्युत निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी क्षेत्रों को कटौती
मुक्त रखने के लिए व्यापक तैयारी की जाए । स्थानीय स्तर पर विद्युत आपूर्ति में
आने वाले अवरोधों को भी कम से कम समय में ठीक किया जाए । कॉर्पोरेशन स्तर पर पूर्व
अनुमानित विद्युत मांग के अनुरूप विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित की गई है ।
उपभोक्ताओं के विद्युत आपूर्ति से संबंधित शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए सभी
वितरण वितरण निगमों में 24 घंटे कंट्रोल रूम सक्रिय रखें । ताकि उपभोक्ता अपनी
विद्युत समस्या की शिकायत दर्ज करा सके और शिकायत का तत्काल निस्तारण हो सके ।
विद्युत संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क किया जा
सकता है । इसके अलावा पावर कॉर्पोरेशन लि . मुख्यालय में 0522-2288737 व 2288738
और मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि . में 0522-2209627 व 4950397 नंबरों पर शिकायत
की जा सकती है ।
सांस रोगियों और झुलसने वालों के लिए अलग बनाएं वार्ड
लखनऊ । दीपोत्सव
को लेकर चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग में अलर्ट जारी किया है । सभी मेडिकल
कॉलेजों व अस्पतालों में सास रोगियों और झुलसे लोगों के लिए अलग वार्ड बनाने के
निर्देश दिए गए हैं । सीएचसी - पीएचसी पर चिकित्सकों की नियमित उपलब्धता रहेगी ।
इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन
शर्मा ने आदेश जारी कर दिया है । उन्होंने इस संबंध में चिकित्सा संस्थानों के
निदेशकों , कॉलेजों
के प्रधानाचार्यों और सभी सीएमओ को निर्देश दिए हैं ।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |