Adsense

GSC JAUNPUR
Good Service Citizen Jaunpur

Welcome to Sarkari and Private Job Portal and Daily News

UP Scholarship Online Form 2025-2026 || UP B.ED Combined Entrance Exam 2025-26 New || CCC Online Form 2025 New IRCTC Train Booking 2025 || UPSSSC PET Answer Key Download Online 2023 New || Income, Caste, Domicile Certificate Verification Aadhar Correction & Updated 2025 New || PREPARATION of Exam Online Test Book 2025 || Rojgaar Sangam U.P 2025 Maharaja Suhel Dev University Azamgarh 2025 || LIGHT Bill Payment 2025 || VBSPU Jaunpur College Exam Result Declared 2025 New
Breaking News
Loading...

PM Diwali Damaka Yojana /प्रधानमंत्री ने दिया नया धमाका इलेक्शन के उपलक्ष्य मे

शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया 22 तक होगी पूरी राज्य , लखनऊ

प्राइमरी स्कूलों के सहायक अध्यापकों की पदोन्नति की प्रक्रिया अब 22 नवंबर तक पूरी होगी । शिक्षकों की पदोन्नति के लिए पिछले 11 महीने में यह चौथी बार तारीख बढ़ाई गई है । ऐसे में प्रमुख सचिव , बेसिक शिक्षा एमकेएस सुंदरम ने इस पर नाराजगी भी जताई । गुरुवार को उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने इस प्रकरण पर जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब किया और पूछा कि आखिर बार - बार तारीख क्यों बढ़ाई जा रही है । बैठक में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने उन्हें बताया कि अभी शिक्षकों से संबंधित डाटा पूरा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है , ऐसे में वक्त लग रहा है । उन्होंने अब तय की गई तारीख तक इसे हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए । सचिवालय स्थित प्रमुख सचिव , बेसिक शिक्षा के कार्यालय कक्ष में आयोजित इस बैठक में उप्र शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष डा . दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि शिक्षक इस वर्ष जनवरी से पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं और चार बार तारीख बढ़ाई जा चुकी है ।

कांग्रेस को 100 वर्ष तक तरसा दो : मोदी मप्र में पीएम ने कहा

कांग्रेस विकास को रिवर्स गियर में डालती है ।

नई दुनिया टीम ,भोपाल : मध्य प्रदेश की चुनावी सभाओं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कांग्रेस पर हमला गुरुवार को भी जारी रहा । छतरपुर में उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस ने आपको बूंद - बूंद पानी के लिए तरसाया , उसे 100 वर्ष तक सत्ता के लिए तरसाद , नकी अक्ल ठिकाने आएगी । केन - बेतवा नदियां क्या मोदी के आने से पहले नहीं बहती थीं , लोगों को इनकी लिंक परियोजना का इंतजार क्यों करना पड़ा । अब 45 हजार करोड़ रुपये लगाकर इसका काम पूरा किया जा रहा है । कांग्रेस नेता विकास को ‘ रिवर्स गियर ' में डालने के विशेषज्ञ हैं । सुशासन को कुशासन में बदलना इन्हें अच्छी तरह आता है । मोदी ने दोहराया कि जहां - जहां कांग्रेस आई , तबाही लाई । सतना में बोले कि कांग्रेस के पास मध्य प्रदेश के विकास का कोई रोडमैप नहीं है । कांग्रेस के थके - हारे चेहरों में यहां के युवाओं को कोई भविष्य नहीं दिखता । अगर गलती से भी कांग्रेस आई तो मुफ्त राशन सहित सभी योजनाएं बंद हो जाएंगी । नीमच में कहा कि कांग्रेस के पास विजन ( दृष्टि ) के नाम पर केवल विरोध और विभाजन है । जहां विभाजन होता है , वहां विजन नहीं होता । छतरपुर में मोदी ने दोहराया कि यह सब जानते हैं कि मोदी की गारंटी यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी है । इस बार मध्य प्रदेश

कुछ भी हो जाए जातिवार गणना होगी : राहुल गांधी

नईदुनिया टीम , भोपाल : कांग्रेस नेता आए कि कितने ओबीसी , कितने दलित और कितने आदिवासी हैं । राहुल ने अशोकनगर में कांग्रेस सरकार बनने पर जातिवार गणना करवाने का वादा किया । कहा में चाहे कुछ हो जाए , जातिवार गणना जरूर होगी । देश के ओबीसी , दलितों और आदिवासियों को जो हक मिलना था , वह मिलकर रहेगा । राहुल ने कहा पीएम मोदी कहते हैं देश में एक ही जाति है , वह गरीब है , जब कोई उनकी जाति पूछता है तो खुद को ओबीसी बताते हैं । राहुल गांधी मध्य प्रदेश चुनाव के प्रचार में जातिवार गणना का मुद्दा जोर - शोर से उठा रहे हैं । उन्होंने गुरुवार को अशोकनगर में चुनावी सभा की व जबलपुर में रोड शो किया । जबलपुर में कहा देश में आज जितनी ओबीसी , दलित और आदिवासी आबादी है , उसी अनुपात में सरकार - प्रशासन में उनकी भागीदारी होनी चाहिए । मैं चाहता हूं कि देश जाति का एक्सरे - हो , ताकि यह बात सामने का भविष्य मेरी माताएं- बहनें तय करने वाली हैं । आपका हर वोट तीन शक्तियों वाला है । एक वोट मध्य प्रदेश में फिर भाजपा सरकार बनाने जा रहा है । यही वोट दिल्ली में मोदी को मजबूत करेगा । तीसरी शक्ति के रूप में यही भ्रष्टाचारी कांग्रेस को मध्य प्रदेश सरकार से सौ कोस दूर रखेगा । नीमच में पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा बेटियों को सुविधा सुरक्षा और सशक्तीकरण की शक्ति दे रही है । बेटियों के लिए सेना के दरवाजे खोल दिए हैं ।

आतंकियों के हमदर्द राजस्थान को कर देंगे तबाह

जासं , जयपुर : पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर गुरुवार को कांग्रेस पर निशाना साधा । उन्होंने उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या को कांग्रेस सरकार पर बड़ा दाग बताते हुए कहा कि यह वारदात इसलिए हुई , क्योंकि राजस्थान में नातंकियों के साथ सहानुभूति रखने वाली सरकार है । उदयपुर में कहा कि किसने सोचा था कि रामनवमी एवं कावड़ यात्रा पर रोक लगेगी और आतंकी संगठन पापुलर फ्रंट आफ इंडिया ( पीएफआइ ) की रैली निकालने दी जाएगी । आतंकियों की हमदर्द सरकार राजस्थान को तबाह करने में लगी है ।

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चलेगा विशेष अभियान राज्य लखनऊ

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मंगलवार से विशेष अभियान शुरू हो गया। 31 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान शहरी क्षेत्रों में वार्ड व ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर कार्ड बनाए जाएंगे । इसकी निगरानी के लिए हर ब्लाक में नोडल टीम का गठन किया गया है । यह टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ( सीएचसी ) के प्रभारी चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में आठ करोड़ लाभार्थियों में से 4.15 गठित की गई है । अभी तक कुल करोड़ लाभार्थियों के कार्ड बनाए जा चुके हैं । प्रमुख सचिव , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा की ओर से आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की पात्रता सूची में शामिल वे परिवार जिसमें छह या उससे अधिक सदस्य हैं और ऐसे परिवार जिसमें सिर्फ बुजुर्ग हैं उन्हें भी अब योजना से जोड़ा गया है । ऐसे कुल 3.18 करोड़ लाभार्थियों में से अभी एक करोड़ के ही कार्ड बने हैं । अब बाकी लाभार्थियों के कार्ड बनाने पर जोर दिया जा रहा है । दीपावली पर दूसरे राज्यों में रह रहे तमाम लोग यूपी • आठ करोड़ में से 4.15 करोड़ लाभार्थियों के बने हैं कार्ड • हर ब्लाक में सीएचसी प्रभारी के नेतृत्व में बनी नोडल टीम PM - JAY आयुष्मान योजना से 1.18 लाख कैंसर रोगी करा चुके इलाज आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कैंसर रोगियों के लिए संजीवनी का काम कर रही है । अभी तक 1.18 लाख कैंसर रोगी इस योजना से इलाज करा चुके हैं । अभी तक 312 करोड़ रुपये इनके उपचार पर सरकार ने खर्च किए है । मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर के साथ - साथ 398 कैंसर अस्पतालों में इस योजना का लाभ दिया जा रहा है । यह जानकारी राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस पर स्टेट एजेंसी फार कांप्रिहेसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज ( साचीस ) की सीईओ संगीता सिंह ने साझा की । लौट रहे हैं । ऐसे में राशन दुकानदारों की मदद से इन्हें चिह्नित कर कार्ड बनाया जाएगा ।


Post a Comment

0 Comments

×