हवाई जहाग बनेगा बदलापुर का बदला लेगा सूर्य नया कप्तान यंग टीम और जोश हाई
वर्ल्ड
कप 2023 मेंटीम इंडिया की 100 घंटे बाद टीम इंडिया को सूर्यकुमार
यादव के रूप में टीम 20 क्रिकेट टीम का नया कप्तान मिला है ऐसे
में जब आज23 नवंबर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
टी20 सीरीज

शिक्षिका के निलंबन से खापा छात्र दूसरे शिक्षक से पढ़ने से इनकार का मैडम अच्छा पढ़ती
हैं असमंजस में अफसर
संभल के असमौली में प्रभारी शिक्षक के निलंबन होते ही स्कूल में
पढ़ने वाले छात्र नाराज हो गए उन्होंने दूसरे अध्यापक से पढ़ने से मना कर दिया
दर्शन शिक्षिका को अनियमित के मामले में सस्पेंड कर दिया गया था उनके स्थान पर
दूसरे जगह पर अध्यापक को भेजा गया थासंभल के असमोली के सैदपुर माध्यमिक विद्यालय
की इंचार्ज अध्यापिका दीप्ति यादव को निलंबित करने पर विद्यार्थी खफा हो गए
इंचार्ज अध्यापिका की जगह पढ़ना पहुंचे शिक्षक से बुधवार को बच्चों ने पढ़ने से
इनकार कर दिया और घरों को लौट गए

संभल के असमौली सैदपुर निबौला स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय की इंचार्ज अध्यापिका को विद्यालय परिसर की गलत तरीके से बाउंड्री वॉल करने का आरोप में मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने निलंबित कर दिया था दीप्ति यादव के निलंबन के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने चंदवार की मडिया गांव के कंपोजिट विद्यालय में तैनिट इंचार्ज अध्यापक संजीव कुमार को चार्ज सौंप दिया बुधवार को वह स्कूल पहुंचे तो बच्चों ने उनसे पढ़ने से इनकार करते हुए इंचार्ज अध्यापिका कार्रवाई का विरोध करते हुएघरों को लौट गए
शिक्षक संजीव कुमार ने बताया कि विद्यालय में सुबह 9:00 बच्चों ने डिप्टी यादव के बारे में जानकारी कि जब उनकी जगह संजीव कुमार ने पढ़ाई करने की बात कहे तो वहां खफा हो गए और पढ़ने से इनकार कर दिया
संजीव कुमार ने बताया कि इसके बाद करीब 11:30 बच्चन अपने अभिभावकों के साथ वापस लौटे
बच्चों ने कहा कि मैडम अच्छा पढ़ती हैं और वह सभी बच्चे उन्हें मैडम से पढ़ाई
करेंगे यदि मैडम नहीं आएंगे तो वह सभी विद्यालय नहीं आएंगे संजीव कुमार ने बताया
कि बच्चों और उनकेअभिभावकों को समझने का प्रयास किया गया था लेकिन बच्चे नहीं माने
मामले की जानकारी अधिकारियों को दीदी है ब्लॉक संसाधन केंद्र के परिसर में स्कूल
बना है यह बाउंड्री की जरूरत ही नहीं थी लेकिन फिर भी बनवाई गई बी की रिपोर्ट पर
इंचार्ज अध्यापिका को निलंबित किया गया है उसी स्कूल में वह संबंध भी है प्रकरण की
जांच चल रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी बच्चों को बृहस्पतिवार को बुलाया
जाएगा चंद्रशेखर बीएसए
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |