मेरठ करवा चौथ पर पति ने उपहार नहीं दिया तो महिला ने काट ली हाथ की नस फिर पहुंच गई थाने

शनि के पिता को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी है वह दो दिन से अपने पिता के साथ दिल्ली एम्स में जाकर इलाज कर रहे था सनी जैसे ही दोपहर में घर पर आया तो पत्नी ने उपहार के लिए झगड़ा शुरू कर दिया थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के गौतम नगर में करवा चौथ पर पति के दो उपहार न देने पर महिला ने हाथ की नस काट ली पुलिस के मुताबिक गौतम नगर निवासी सनी की शादी मुल्तान नगर टी पी नगर थाना क्षेत्र में 4 वर्ष पूर्ण हुई थी शनि के पिता को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी है वह दो दिन से अपने माता-पिता के साथ दिल्ली एम्स में जाकर इलाज कर रहा था सभी जैसे ही दोपहर घर पर आया तो पत्नी ने उपहार के लिए जबरदस्त शुरू कर दिया पति ने उपहार नहीं दिया तो महिला ने हाथ की नस काट ली 10 काटकर उसे महिला ने अपनी मां को फोन कर दिया फोन करके बात लड़की मैन अपनी बेटी के साथ मिलकर थाना ब्रह्मपुरी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है उधर ब्रह्मपुरी इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी फिलहाल महिला अपने परियोजनाओं के साथ मायके चली गई है
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |