1 दिन में कोरोना के 656 नए मामले मिले
नई दिल्ली - देश में एक दिन में कोविद-19 के 656 नए मामले सामने आए वही उपचार अधिनियम मरीजों की संख्या बढ़कर 3,742 हो गई है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह 8:00 बजे के आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक सामने आए कोविद-19 के मामलों की संख्या 4,50 करोड़ (450 08620) है देश में बीते 24 में घंटे में संक्रमण में से एक व्यक्ति की मौत होने के कारण इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,33,333 हो गई है केरल में पिछले 24 घंटे के दौरान 128 नए मामले सामने आए हैं और एक उपचार दिन मरीज की मौत हो गई है स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार संक्रमण से उबर वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,71,545 हो गई है उधर महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए इनमें जयन एक के नव नए के शामिल हैं महामारी फैलने के बाद से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 81,72,135 हो गई है

60 से अधिक उम्र वाले बढ़ाते सावधानी
देश में कोरोना का नया वेरिएंट जेएन 1 तेजी से फैल रहा है इंडिया सार्स - कोविड 2 जोनोमिक्स कम्पोर्टीयम के प्रमुख डॉक्टर एन के अरोड़ा ने कहा लोगों को नए सब वेरिएंट से डरने की जरूरत नहीं है हालांकि बस मास्क का प्रयोग कर सतर्क रहने की जरूरत है |
क्या अलग से बूस्टर डोज लगेगा
डॉक्टर एनके के अरोड़ा ने कहा इस सब वेरिएंट के खिलाफ वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक लेने की जरूरत
नहीं है बस 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को बचाव की अधिक आवश्यकता है इनमें
संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है अगर वह सावधानी बरत रहे हैं तो अलर्ट हो जाने की
जरूरत है
नया वेरिएंट कितना खतरनाक
डॉक्टर अरोड़ा ने कहा अभी तक अफ़्रीका के कई सब वेरिएंट मिले हैं लेकिन उनमें से किसी ने भी गंभीर खतरे को नहीं दिखाया है सब वेरिएंट ओमिक्रांन के बा 2.86 वेरिएंट का ही रूप है और 400 से अधिक की पहचान हो चुकी है इनमेंसे कोई भी ओमिक्रांन वेरिएंट खतरनाक साबित नहीं हुआ है |
बचाव के उपाय
कोविद-19 के सामाजिक दूरी नियमों का पालन करें
मास्क पहनकर ही घर से निकले
भेदभाव वाले इलाकों और शादी पार्टी में जाने से बच्चे
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए स्वस्थ जीवन शैली अपने
राज्यों में कोरोना की स्थिति
राज्य एक्टिव केसे मृत्यु
कर्नाटक 96 -
राजस्थान 01 01
महाराष्ट्र 50 -
गुजरात 10 -
उत्तर प्रदेश 04 -
गोवा 08 -
लक्षण कितने अलग- इस वेरिएंट के लक्षण भी दूसरे सब
वेरिएंट के समान ही हैंज न एक संक्रमितों में बुखार नाक बहना खांसी थकान शरीर में
दर्द सिर दर्द जैसी समस्या देखी जा रही है भारत में अब तक इसके 22 मामले सामने आए हैं
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |