उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी से शुरू होगा डिजिटल सर्वे 20 दिसंबर तक पूरा कर
दिया जाएगा सर्वेयर और सुपरवाइजर का चयन

लखनऊ : केंद्र सरकार की एग्रीस्टैक
योजना के तहत प्रदेश के सभी 75 जिलों में रबि फसलों की ई
खसरा पड़ताल डिजिटल सर्वे का कार्य 1 जनवरी से शुरू होगा |
15 फरवरी तक चलने वाले डिजिटल क्रॉप सर्वे के दौरान हर खेत के सर्वे का निर्णय लिया गया है खरीफ फसल के दौरान पहली बार हुई डिजिटल क्रॉप सर्वे के तहत 21 जिलों में पूर्ण रूप से जबकि 54 जिलों के 10.10 गांव में सर्वे का कार्य किया गया था हर खेत का डिजिटल सर्वे कृषि सचिव डॉक्टर राजशेखर बने बताया कि रवि फसल के दौरान हर खेत का डिजिटल सर्वे किया जाएगा सर्वे के लिए सर्वेयर और सुपरवाइजर के चयन की प्रक्रिया को 20 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा 25 दिसंबर तक उनके प्रशिक्षण का लक्ष्य रखा गया है
प्रदेश के सभी जिलों में
खसरा के सर्वे का कार्य 1 जनवरी से शुरू होगा डिजिटल सर्वे को 45 दिनों में पूर्ण करने की
कोशिशें की उन्होंने बताया कि इस दौरान करीब 6.5 करोड़ गाटा संख्या का सर्वे
किया जाएगा |
किसानों
तक पहुंचेगा योजना का लाभ
बता दे की डिजिटल सर्वे के
डेटाबेस के आधार पर फसल संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा साथ ही केंद्र व
राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी वास्तविक किस तक पहुंचने में मदद मिलेगी
यह
डेटाबेस किसानों के लिए वह स्टैंप सॉल्यूशन की तरह काम करेगा एकत्रित डाटा के आधार
पर फसलों की एम्एसपी निर्धारण में भी मदद मिलेगी साथ ही फसल बीमा और किसान क्रेडिट
कार्ड के दायरे में विस्तार भी किया जा सकेगा |
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |