अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर दो सील
प्रॉपर्टी डीलर शहर लखनऊ में लोगों को सस्ते प्लाट और मकान का सपना दिखाकर उनकी सारी कमाई लूट रहे दो प्रॉपर्टी डीलरपर प्रशासन ने शिकंजा कसा है जिला पंचायत कार्यालय बिना अनुमति कृषि योग्य जमीनों पर प्लाटिंग करने वाले युग इंडिया और अटल कुटुंब के साइटो को गिरा दिया | प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय और बाउंड्री को गिराने के साथ ही शील भी कर दिया इसके अलावा 10 प्रॉपर्टी डीलर को कार्रवाई के लिए नोटिस जारी की है |

जिला पंचायत कार्यालय के अपर मुख्य अधिकारी ज्योति दीक्षित ने बताया कि बक्शी का तालाब के अकड़िया कला गांव में अटल कुटुंब और युग इंडिया के निदेशक बिना नक्शा स्वीकृत कारण प्लाटिंग कर रहे थे इसके अलावा आस-पास कई जगहों पर अवैध प्लाटिंग होती पाई गई जिस पर नोटिस जारी की गई है जो भी अवैध फ्लर्टिंग करता पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी राजधानी में बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग पौधे से आयोजित विकास के साथ है सरकारी जमीनों पर कब्जे के मामले भी बढ़ रहे हैं प्रशासन की जांच में सामने आया है कि तमाम प्रॉपर्टी डीलरों ने सरकारी जमीनों पर भी प्लाटिंग कर दी है कई ऐसे भी है जो 5-10 बाई का नक्शा पास कराकर 200 बाई में प्लाटिंग कर रहे हैं इनको भी जारी की जा चुकी है नोटिस अटल कुटुंब लाल, जुगुल किशोर, साहू इंफ्रा, ए स्क्वायर, एमएसपीसी मोहित शर्मा, मारुत इंफ्रा ,न्यू ग्रीन सिटी ,इंवॉल्व इंफ्रा, बिड संस्कृति इंफ्रा, प्रयास ग्रुप ,यूपी होम्स मास्टर्स रियलस्टर्स एंड मार्केट, अविचल इंफ्रा वानी ग्रुप, गंगोत्री इंफ्रा,जनसुविधा सेल्समार्ट,पूर्वांचल सिटी ,डायरेक्टर सल्तळत सिटी ,ग्रुप आर्यन द विरासत, स्मार्ट ग्रीन ,स्टेट कमिंग, धाम प्रालि ,बेस्ट फिस्ड प्रोजेक्ट समसा ग्रीन सिटी ,विगसिटी ग्रीन रेजीडेंसी ,गार्डेन वैली ,गोमती ग्रीन ,एवीआर ग्रीन सिटी ,जीजी ग्रीन निदेशक ,मैमर्स अर्बन डोर इंफ्रा,ट्रस्टर ग्रुप ,डायमण्ड सिटी ,न्यू पीटर्स युग इंडिया ,भूमि विस्तार ,ई स्टोन ,स्तर व्यू इंफ्रा,बेरी होम्स ,सूर्यवंशम इंफ्रा, कर्जेत रियल वेचर्स ,मेमर्स अरशा आर्ट विलेज ,सनराइज इंफ्रा,जे एमडी फार्म एंड रिसोर्ट ,एसएम राम प्रोजेक्ट |
इंदिरा नगर में भवन सील - इंदिरा नगर विस्तार योजना में आवासीय भवन संख्या 15 07 में किया अनधिकृत निर्माण व व्यवसायिक गतिविधियां संचालित होने उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद में भवन कोसील कर दिया है आवास विकास परिषद के निर्माण खंड 6 के सहायक अभियंता तृतीय ने 15 दिसंबर को ही नोटिस दिया था आप है कि नीलम लालवानी किसन चंद्र भागवानी और कमला देवी ने आवासीय भवन में अनधिकृत निर्माण किया था इसका प्रमाण पत्र भी भवन पर चस्पा किया गया है |
11 प्लेटो के ध्वस्थिकरण को रोकने की अपील निरस्त
लखनऊ - माफिया मुख्तार अंसारी के गरीबी बिल्डर सिराज इकबाल के
मानचित्र विपरीत बनाए गए एफआई टावर के सातवें और आठवें तल के 11 फ्लैटों के ध्वस्थिकरण को रोकने की अपील
को मंडलयुक्त कोर्ट ने गुरुवार को निरस्त कर दी अब शुक्रवार को भी उनके यहां 21 अपीलों की सुनवाई होगी बाल्टीगटन चौराहा
स्थित एफआई टावर का 6 मंजिला का मानचित्र स्वीकृत कराया गया था इस टावर में 6 की जगह 8 मंजिल पर 24 फ्लैट दो पेटाहाउस और एफआई अस्पताल की
नर्सिंग छात्राओं के लिए अवैध हॉस्टल बनाया गया था बेसमेंट में पार्किंग की जगह पर
भी दुकान बना दी गई थी इसके अलावा एफआई टावर के लिए पार्क और ग्रीन एरिया का लेआउट
पास कराकर फर्जी मानचित्र पर एफआई अस्पताल परिसर में अवैध शापिंग कांप्लेक्स खड़ा
हो गया था | बिल्डर ने सातवीं और आठवीं मंजिल के प्लेटो पर छठी मंजिल का नंबर
डालकर रजिस्ट्री करा दी थी एलडीए ने अवैध रूप से बनी सातवीं और आठवीं मंजिल के फ्लैटों
पेटाहाउस और अवैध हॉस्टल को गिराने का आदेश जारी किया था बीती रविवार से एलडीए ने
ध्वस्तीकरण शुरू भी कर दिया था इस बीच कई फ्लैट वाले एलडीए के ध्वस्थिकरण को रोकने
के लिए मंडल आयुक्त कोर्ट में अपील की थी गुरुवार को मंडलायुक्त ने पेटाहाउस की
आसमा खातून के अलावा सोफिया बानो
सबीना परवीन मोहम्मद तौकीर सिद्दीकी आमना अंसारी सैयद रिजवान हैदर
सबीहा करीम संजय भाटिया आफरीन इमरान और मोहम्मद अहमद खान की अपील को खारिज कर दिया
अब शुक्रवार को भी मंडल आयुक्त कोर्ट में 21 अपीलों पर सुनवाई की जाएगी |
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |