CTET NEW EXAM PATTERN 2024: जनवरी की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पैटर्न में बदलाव नए पैटर्न के बारे में जारी हुई अधिसूचना

CTET New Exam Pattern 2014 : जनवरी की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पैटर्न में बदलाव नए पैटर्न के बारे में जारी हुई अधिसूचना केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जो कि प्रतिवर्ष दो बार सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाती है वर्ष 2023 की प्रथम चरण की परीक्षा 20 अगस्त को संपन्न करवा ली गई थी जिसमें असफल अभ्यर्थियों को सीटेट के दूसरे चरण का इंतजार है यह पोस्ट पुनर अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है जो CTET दिसंबर 2023 एग्जाम पहली बार देने वाले हैं तो आपको बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीटेट के दूसरे चरण के परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया संपन्न कर ली गई है जिसका एग्जाम अगले वर्ष जनवरी माहके 21 तारीख को आयोजित किया जाएगा
CTET EXAM PATTERN 2024: से संबंधित अधिसूचना आवश्यक सूचना है
सीटेट परीक्षा 2024 जनवरी में बैठने से पहले समस्त अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के बारे में समस्त जानकारी होनी आवश्यक हैआपको बता दे परीक्षा देने के बाद बहुत से अभ्यर्थियों का परिणाम उनके अनुसार नहीं आता है जिसका सबसे बड़ा कारण होता है उनकी तैयारी करने का तरीकाअलग होता है |
किसी भी एग्जाम की तैयारी करने में सबसे बड़ा योगदान होता है उसके परीक्षा पैटर्न तथा सिलेबस का जब कोई छात्र सही दिशा में सही पैटर्न को फॉलो नहीं करेगा उसे हमेशा निराशा झेलनी पड़ेगी अतः आपसे निवेदन है की सबसे पहले आप सीटेट परीक्षा का पैटर्न को अच्छे से समझ ले फिर जाकर तैयारी करें और परीक्षा में आप सफलता पाए
CTET NEW EXAM PATTERN 2024
यदि आप सीटेट के नए अभ्यर्थी है तो आपको बता दे इस परीक्षा के पैटर्न में आपको पांच विषयों का चयन करना होता है जिसमें दो भाषाएं होती हैं जिसका चयन करना अनिवार्य होता है इसमें पहली भाषा हिंदी तथा दूसरी भाषा इंग्लिश अथवा संस्कृत में से कोई एक का चयन करना होता है इसके साथ प्राथमिक के लिए बाल विकास गणित तथा पर्यावरण को मिलाकर कुल पांच विषय होते हैं प्रत्येक विषय के लिए 30-30 अंक निर्धारित होते हैं तथा इतने ही प्रश्नों को शामिल किया जाता है इसी हिसाब से पांच विषयों के लिए 1 से 50 अंकों का एग्जाम कराया जाता है
इसमें
आरक्षित अभ्यर्थियों को कम से कम 55 % 82 अंक तथा अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों
कोकम से कम 60 % 90 अंक लाना
अनिवार्य होता है तभी इस परीक्षा में क्वालीफाई माना जाता है कुछ खबरों के मुताबिक
यह खबर आ रही है कि इसमें कुछ बदलाव किया गया है किंतु ऐसा कुछ देखने को अभी तक
नहीं मिला है
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |