70 गांव में जमीन अधिकग्रहण करेगा एलडिए लाएगा आवासीय योजनाएं

लखनऊ : राजधानी के तेजी से हो रहे विस्तार को देखते हुए अब लखनऊ विकास प्राधिकरण लड़ा शामिल किए गए 197 में यह 70 गांव की सूरत की सवारी का यह वह गांव है जिनकी कनेक्टिविटी रिंग रोड से हैइन गांव में जमीन अधिग्रहण कर लड़ा आवासीए योजनाएं लेगा एलडीए के चीफ टाउन प्लानर जना रेड्डी के मुताबिक लखनऊ महायोजना में शामिल किए किए गए 70 गांव में जमीन अधिग्रहण करने के बाद वहां योजनाएं शुरू की जाएगी इन गांवों को चिन्हित भीकर लिया गया हैअब इनकी लिस्टिंग की जा रही है इन गांवों के दस्तावेजजुटाई जा रहे हैं इसके बाद अधिग्रहण की तैयारी शुरू होगी |
पॉकेट में बांटे गए गांव
इन गांवों को 6 पैकेट में बांटा गया है | पहले पॉकेट में करीब 10 गांव है इसमें चुरेहया ,सिमानपुर मालौली, मलूकपुर, पहाड़नगर ,सलौली ,कबीरपुर वहीं कोरियानी ,और ढकवा है | दूसरे पॉकेट मेंकरीब 6 गांव सिकंदरपुर खुर्द महोर लौलाई ,नरेंद्री ,तेराखास और सेमरा है |
तीसरी पॉकेट में करीब 18 गांव लिए गए हैं | इसमें सिवाहाजीचक कौड़ीमऊ, नगवामउ ,खुर्द,नगवामउ कला ,अस्ती ,दुर्जनपुर,राजपुर ,चंदकोडर ,दिनकरपुर मालवा ,गोहानाकला, अचरामउ भरवारा मउ शामिल है | चौथी पॉकेट में करीब 15 गाँव है |इनमें पर्वतपुर ,मझरिया ,पलका ,पश्चिम गांव ,पुरावा ,धतीगरा,लक्ष्मीपुर ,सैरपुर पूरबगाँव ,गांव फर्रुखाबाद ,कुडरी मौली ,कमलाबाद,कमलापुर,सैदापुर, बौरुमऊ है | पांचवें पॉकेट में करीब 6 गांव है इनमें जेहटा,सैथा,मौरा सराय,प्रेमराज,अमौठिया ,सलेमपुर शामिल है | छठवा पॉकेट में विकसित होने वाले गांव में करीब 11 गांव शामिल किया गया है | इन गांव में से जहांगीराबाद, शिवरी ,हरदोईया, लालनगर, खुशालगंज मौदा चमौली खुर्रमपुर, उधमपुर, भदोही शामिल है |
एलडीए के पास सिर्फ 35 हेक्टेयर जमीन बची है
दर्शन लड़ा के पास सिर्फ 35 हेक्टेयर जमीन बची है ऐसे में वह उन गांव की जमीन को अधिक गृहीत करने की योजना बना रहा हैजिन गांव की कनेक्टिविटी में रोड से हो ताकि उसे कोई आवासीय योजना लाने में भी दिक्कत ना हो और लैंड बैंक की भी बन जाए यही वजह है कि अब उन गांव में लखनऊ विकास प्राधिकरण जमीन तलाश रहा है जो सड़क के किनारे हैं आगामी योजनाओं के लिए अभी तीन जगह पर जमीन प्राधिकरण के प्रस्ताव मिले हैं इनके अधिग्रहण की कार्यवाही भी उसने 9 सितंबर से शुरू कर दी है लखनऊ विकास प्राधिकरण को यह जमीन देवा रोड के साथ जेल रोड और मोहनलालगंज के पास मिली है लड़ा के अधिकारी इन जमीनों का निरीक्षण करेंगे इसके बाद अगर सब कुछ ठीक रहा तो अधिग्रहण की आगे की कार्रवाई की जाएगी |
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |