उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किया अवकाश कैलेंडर 2024 में इन दीनों रहेगी छुट्टी

UP holiday calendar list news: यूपी सरकार की ओर से2024 का अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया गया है इसमें एक दिन पड़ने वाले कई कार्यक्रमों को एक ही दिन अवकाश रहेगा उसके लिए अलग से अवकाश नहीं मिलेगा
अभय सिंह राठौड़ लखनऊ : उत्तर प्रदेश की सरकार ने साल 2024 में पढ़ने वाली सार्वजनिक छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है जारी कैलेंडर के मुताबिक साल भर में कुल 56 सार्वजनिक छुट्टियां रहेगी इसको लेकर 4 दिसंबर को आदेश भी जारी कर दिया गया है आदेश में कहा गया है कि अगर कोई पर्व त्यौहार, राष्ट्रीय पर्व या महापुरुषों की जन्म तिथि एक ही दिन पड़ जाती है तो ऐसी स्थिति में एक ही दिन छुट्टी होगी वही होली, ईद, उल फितर ,मोहर्रम, जन्माष्टमी, दीपावली, क्रिसमस डे, बकरा ईद, छठ पूजा,चौ. चरण सिंह के जन्मदिन पर अवकाश घोषित किया गया है |
सार्वजनिक अवकाश को लेकर जारी कैलेंडर के मुताबिक 25 जनवरी को मोहम्मद हजरत अली के जन्मदिन पर छुट्टी रहेगी 26 को गणतंत्र दिवस 8 मार्च को महाशिवरात्रि 24 मार्च को होलिका दहन 25 मार्च को होली 29 मार्च को गुड फ्राइडे और 11 अप्रैल को ईद उल फितर को लेकर अवकाश रहेगा इसी तरह 14 अप्रैल को बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन के अवसर पर भी छुट्टी घोषित हुई है 17 अप्रैल को रामनवमी 21 अप्रैल को महावीर जयंती 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा 17 जून को बकरा ईद 17 जुलाई को मोहर्रम 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी रहेगी |
तथा इसके साथ-साथ इस साल 19 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा सरकार ने छुट्टी घोषित की है 26 अगस्त को जन्माष्टमी, 16 सितंबर को ईद -ए -मिलाद ( बारावफात), 2 अक्टूबर को गांधी जयंती, 31 अक्टूबर को दीपावली, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा ,3 नवंबर को भैया दूज/ चित्रगुप्त जयंती का अवकाश रहेगा 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती /कार्तिक पूर्णिमा और 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के अवसर पर भी छुट्टी रहेगी |
वही आपको बता दे साल 2024 में निर्बंधित अवकाश ( स्थानीय छुट्टी ) की बात करें तो 1 जनवरी को 9 वर्ष दिवस, 15 जनवरी को मकर संक्रांति, 18 जनवरी को हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज का उर्स, 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म दिवस, 14 फरवरी को बसंत पंचमी की छुट्टी रहेगी 24 फरवरी को संत रविदास जयंती, 26 फरवरी को शबे बारात, 26 मार्च को होली, 30 मार्च को ईस्टर सैटरडे, 1 मार्च को ईस्टर मंडे का अवकाश रहेगा 5 अप्रैल को जमात-उल-विदा (अलविदा) रमजान का अंतिम शुक्रवार/ महर्षि कश्यप एवं महाराज निषाद का महाराज निषाद राज गुहय जयंती के अवसर पर छुट्टी होगी |
इसके अलावा 9 अप्रैल को चेटी चंद, 12 अप्रैल को ईद- उल- फितर ,17 अप्रैल को चंद्रशेखर जयंती, 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती, 10 मई को परशुराम जयंती, 18 जून को बकरीद, 18 जुलाई को मोहर्रम, और 25 अगस्त को चेहल्लुम की छुट्टी रहेगी 17 दिसंबर को विश्वकर्मा पूजा /अनंत चतुर्दशी, 3 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती, 11 अक्टूबर को दशहरा ( महाष्टमी) 17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती, 30 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी का अवकाश घोषित किया गया है जबकि 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल और आचार्य नरेंद्र देव की जयंती मनाई जाएगी और छुट्टी होगी
7 नवंबर को छठ पूजा पर्व, 16 नवंबर को वीरांगना ऊदा देवी शहीद दिवस, 23 दिसंबर चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस, और 24 दिसंबर को क्रिसमस ईव की छुट्टी रहेगी यह त्यौहार और स्थानीय पर्व चंद्र दर्शन के अनुसार होंगे इसके अलावा यूपी सरकार ने बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी के लिए 1 अप्रैल को छुट्टी घोषित की गई है यह केवल बैंकों कोषागारों और उपकोषागारों के लिए मान्य होगा इसके साथ ही साथ 17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती और 24 नवंबर को गुरु तेज बहादुर शहीद दिवस के उपलक्ष्य पर सार्वजनिक छुट्टी रहेगी इन सार्वजनिक छुट्टियों को लेकर अपर मुख्य सचिव अनिल कुमार ने आदेश भी जारी कर दिया है |
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |