पीसीएस भर्ती साक्षात्कार आठ से
प्रयागराज - पीसीएस परीक्षा - 2023 के इंटरव्यू 5 दिन में पूरे हो जाएंगे यूपी पीएससी ने
शनिवार को इसका कार्यक्रम जारी कर दिया इंटरव्यू 8 से 12 जनवरी तक होंगे |

आयोग ने 22 दिसंबर को पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया और 24 घंटे के भर्ती इंटरव्यू का कार्यक्रम भी जारी कर दिया पीसीएस के कुल 254 पदों पर भर्ती होनी है मुख्य परीक्षा में सफल घोषित 451 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू की तैयारी के लिए 17 दोनों का वक्त दिया गया है पीसीएस के 20 प्रकार के 254 पदों में से 6 प्रकार के 104 पद ऐसे हैं जिन पर चयन सिर्फ लिखित परीक्षा के आधार पर होना है 1 से 50 पदों पर चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर होना है आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि इंटरव्यू दो शास्त्रों में सुबह 9:00 बजे वह दोपहर 1:00 से होंगे अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट से साक्षात्कार पत्र डाउनलोड करना है |
आठ माह में रिजल्ट देने की तैयारी
आयोग ने पीसीएस का अंतिम चयन परिणाम 9 माह के भीतर जारी करने का लक्ष्य तय किया था लेकिन इंटरव्यू के कार्यक्रम के जरिए आयोग ने संकेत दिए हैं कि चयन प्रक्रिया आठ माह के भीतर पूरी की जा सकती है पीसीएस का परिणाम जारी कर दे के मामले में आयोग एक नया रिकार्ड बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है क्योंकि इतने कम समय में पीसीएस परीक्षा की चाल प्रक्रिया कभी पूरी नहीं हुई है |
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |