यूपी में UPSESSB और UPHESC नई
शिक्षा सेवा चयन आयोग में होंगे
मार्च से भर्ती संस्थानों ने भेजा वैकेंसी का
बुरा
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड
नए आयोग में मर्ज होगा दोनों भर्ती संस्थाओं
ने सृजित रिक्त पदों का ब्यौरा और संपत्तियों व परिसंपत्तियों
की जानकारी शासन को भेज दी है |

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड
नई आयोग में मर्ज होगा दोनों भर्ती संस्थाओं ने
अफसर कर्मचारियों के सृजित व रिक्त पदों का ब्योरा और
संपत्तिया व परिसंपत्तियों की जानकारी
शासन को भेज दी है सूत्रों के मुताबिकउत्तर प्रदेश माध्यमिक
शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 1898 सामने की लिस्ट
शासन को भेजी है उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने भी इसी
तरह की लिस्ट शासन को भेज दी है
दोनों संस्थाओं के कर्मचारियों को नए आयोग में समायोजित
किया जाएगा यहां तक की दोनों संस्थाओं की
संपत्तिया परिसंपत्तियों भी नए आयोग के सुपुर्द कर दी जाएगी |
विदित हो को शासन ने दोनों संस्थानो से निर्धारित प्रारूप में ब्योरा
मांगा गया था इसके साथ ही शासन ने
आयोग और चयन बोर्ड से चल और अचल संपत्तियों और
परिसंपत्तियों का ब्योरा भी मांगा था चयन बोर्ड
और आयोग की ओर से इस बावत भी विस्तृत रिपोर्ट शासन
को भेज दी है |
यूपी में नए शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष सदस्यों के
लिए विज्ञापन जल्द
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती शुरू होने की भी उम्मीद है
रिपोर्ट में एक से लेकर गैस चूल्हे तक का जिक्र
शासन कोभेज दी गई रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इन
वस्तुओं में कितनी निष्प्रयोज्य है और कितनी
उपयोग में लाई जा रही है दोनों संस्थाओं के पास कितने एक
कुर्सियां सोफा सेट कूलर रेफ्रिजरेटर टेबल
अलमारी सीलिंग फैन दीवार घड़ी टाइप राइटर मशीन कंप्यूटर
आदि है रिपोर्ट में छोटी सी छोटी चीजों का
जिक्र है इसमें इलेक्ट्रॉनिक केतली वाटर कूलर लोहे के ड्रम लोहे
की सीडी कैस बॉक्स पेट्रोमैक्स प्लास्टिक
पानी टंकी गैस चूल्हा प्लास्टिक की बाल्टी स्टेबलाइजर टोस्टर
आदि है |
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |