69,000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

लखनऊ। 69,000 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थियों ने शनिवार सुबह गोल्फ क्लब चौराहा पर प्रदर्शन किया। अचानक बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के पहुंचने के बाद आननफानन फोर्स व बसें गोल्फ क्लब चौराहे पर मंगाकर इनको फिर से ईको गार्डन पुलिस से हुई नोकझोंक, भेजा गया। पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों के पांच सदस्यीय फिर ईको गार्डन भेजे गए प्रतिनिधिमंडल को सीएम योगी आदित्यनाथ के ओएसडी से मिलवाया। उन्होंने 22 जनवरी के बाद
सीएम से मुलाकात का आश्वासन दिया है। 69,000 शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों ने आरक्षण में गड़बड़ी का मामला उठाया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने इस मामले में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रस्तुत 6800 अभ्यर्थियों की सूची को रद्द करते हुए भर्ती की सूची पर पुनरावलोकन का आदेश दिया था। इस सूची में शामिल अभ्यर्थी काफी समय से ईको गार्डन में धरने पर बैठे हैं।
उधर, पिछड़े व दलित वर्ग के अभ्यर्थियों ने शनिवार को निषाद समाज की संकल्प दिवस रैली में हंगामा किया। अभ्यर्थियों ने एनडीए के सभी नेताओं के भाषण के दौरान नारेबाजी की। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि कहा कि अभ्यर्थियों की समस्या के समाधान का प्रयास किया जा रहा है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अभ्यर्थियों की नाराजगी जायज है लेकिन उन्हें शांतिपूर्ण व धैर्य के साथ बात रखनी चाहिए।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |