दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 6976 अभ्यर्थी चयनित
प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल भर्ती (पुरुष एवं महिला) परीक्षा-2023 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है।
एसएससी ने 6976 अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया है, जिनका मेडिकल परीक्षण दिल्ली पुलिस विभाग की ओर से किया जाएगा और इसके बाद नियुक्ति मिलेगी। एसएससी ने पांच माह के भीतर यह परिणाम जारी किया है। इस भर्ती का विज्ञापन एक सितंबर 2023 को जारी किया गया था। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 14 नवंबर से तीन दिसंबर तक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई, जिसका परिणाम 31 दिसंबर 2023 को जारी किया गया था

फरवरी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी
प्रयागराज । इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2024-25 की प्रवेश प्रक्रिया को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए नए सत्र के लिए प्रवेश निदेशक और क्रेट निदेशक की नियुक्ति हो चुकी है। अब अगले सप्ताह प्रवेश समिति की गठन भी कर ली जाएगी।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय फरवरी के पहले सप्ताह में प्रवेश की रूपरेखा तैयार करेगा और संभव है कि फरवरी में ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाए। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति ने बताया कि जल्द ही समिति के गठन कर ली जाएगी।

0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |