आय-जाति प्रमाण पत्र समय पर दें लापरवाह डीएम-कमिश्नर की रिपोर्ट सीएम को
लखनऊ, विशेष संवाददाता। पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने वालों को अंतिम तिथि से पहले अनिवार्य रूप से ईडब्ल्यूएस, आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इसके लिए लेखपालों की रोजाना उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है।
हर जिले में इसके लिए नोडल अधिकारी भी तैनात होंगे। अपर मुख्य सचिव राजस्व सुधीर गर्ग ने मंगलवार को इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए जिलाधिकारियों को निर्देश भेज दिए हैं। कहा गया है कि यूपी पुलिस भर्ती की घोषणा के बाद ईडब्ल्यूएस और अन्य जाति प्रमाण पत्र बनवाने की मांग बढ़ी है।
लखनऊ। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि उद्योग बंधु को वैधानिक दर्जा दिया जाएगा। यही नहीं उद्योग बंधु की बैठकों में रुचि न लेने वाले जिलाधिकारियों व मंडलायुक्तों की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को दी जाएगी। नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने इस संबंध में औद्योगिक विकास आयुक्त और प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास को प्रस्ताव भेजा है। इसमें कहा गया है कि गुजरात की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी प्रदेश स्तरीय उद्योग बंधु तथा जिला व मंडल स्तरीय उद्योग बंधु को वैधानिक दर्जा देकर एकल खिड़की की व्यवस्था को लागू किया जाए।
पोर्टल अपडेट न करने वाले बीएसए पर कार्रवाई
लखनऊ। पोर्टल पर स्मार्ट क्लास की जानकारी अपडेट नहीं करने वाले बीएसए के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। । शासन स्तर पर हुई पड़ताल में 32 जिलों के किसी भी स्कूल ने अपने यहां के स्मार्ट क्लासेज के बारे में पोर्टल पर कोई जानकारी साझा नहीं की है। इस पर शासन ने स्कूल शिक्षा महानिदेशक से ऐसे जिलों के बीएसए से अपडेशन में लापरवाही का कारण पूछने के साथ-साथ स्मार्ट क्लासेज का विवरण अपडेट कराने के निर्देश दिए हैं।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |