सिलेबस से बाहर प्रश्न बताकर छात्रों ने छोड़ी एलएलबी परीक्षा
प्रयागराज। इविवि में बुधवार को आयोजित एलएलबी पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान सिलेबस से बाहर प्रश्न पूछे जाने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। काफी हंगामा होने के बाद तय हुआ कि जो छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए, उनके लिए फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी। हंगामे के बाद परीक्षा का केंद्र भी बदल दिया गया है। परीक्षा अब सीनेट परिसर में होगी।
एलएलबी पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा बुधवार को अपराह्न दो से पांच बजे की पाली में विधि संकाय परिसर में प्रस्तावित थी। पेपर बंटते ही छात्रों ने सिलेबस से बाहर प्रश्न पूछे जाने का आरोप लगाते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। ज्यादातर छात्र परीक्षा कक्ष से बाहर आ गए और हंगामा शुरू कर दिया।
इविवि के विधि संकाय में हंगामा, छूटे हुए छात्रों के लिए दोबारा होगी परीक्षा
कुछ शिक्षकों ने समझाने का प्रयास किया तो छात्र उनसे भिड़ गए। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात थी।
हंगामा शुरू होने के बाद चीफ प्रॉक्टर डॉ. राकेश कुमार सिंह प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भी छात्रों को समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र परीक्षा देने के लिए तैयार नहीं थे। कुछ छात्र परीक्षा दे रहे थे और उनका कहना था कि प्रश्न सिलेबस से ही पूछे गए हैं। ऐसे में तय हुआ कि जो छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो रहे हैं, उनके लिए बाद में अलग से परीक्षा आयोजित की जाएगी।
छात्रों का आरोप है कि प्रश्न सिलेबस से बाहर पूछे गए थे। 375 छात्रों में से ज्यादातर ने परीक्षा छोड़ दी है। छात्रों का दावा है कि ढाई सौ छात्रों ने परीक्षा छोड़ी है। वहीं, विधि विभाग के समन्वयक प्रो. आदेश कुमार का कहना है कि एलएलबी पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान कुछ छात्रों ने अनुशासनहीनता एवं अभद्रता की।
कुछ छात्रों ने परीक्षा देने से इन्कार कर दिया और बाकी छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इसके बाद चीफ प्रॉक्टर, पुलिस प्रशासन एवं विधि संकाय प्रमुख ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि शेष परीक्षाएं इविवि के सीनेट परिसर (कला संकाय) में कराई जाएं, ताकि भविष्य में किसी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्रों के साथ कोई गंभीर अप्रिय घटना न हो।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |