100 प्रापर्टी डीलरों के पास रेरा पंजीकरण नहीं
लखनऊ : तहसीलों को डीएम सूर्यपाल गंगवार का अवैध प्लाटिंग रोकने का आदेश प्रापर्टी डीलरों के साथ ही जिला पंचायत कार्यालय के लिए भी मुसीबत बन सकता है। सौ से अधिक प्रापर्टी डीलरों को अवैध प्लाटिंग की नोटिस जारी की जा चुकी है, लेकिन कई अफसर कार्रवाई से बच रहे हैं। इक्का-दुक्का प्रापर्टी डीलरों की साइट सील की गई हैं, लेकिन ज्यादातर इलाकों में अवैध प्लाटिंग हो रही है।
अब जबकि डीएम ने तहसीलों को अवैध प्लाटिंग करने वालों पर नकेल कसने के निर्देश दिए हैं तो देखना होगा कि जिला पंचायत कार्यालय किस तरह सहयोग करता है। हालांकि अपर मुख्य अधिकारी ज्योति दीक्षित का कहना है कि जो भी अवैध प्लाटिंग करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। जल्द ही वह अभियान चलाएंगी।
दस बीघे के नक्शे पर सैकड़ों बीघे की प्लानिंग: जिला पंचायत कार्यालय के अफसरों की मिलीभगत से प्रापर्टी डीलरों ने कुछ बीघे का ही नक्शा पास कराकर उसी पर सैकड़ों बीघे की
प्लाटिंग कर डाली। कुछ महीने पहले इस तरह के कई मामले आए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। मोहनलालगंज में फुहार इंफ्रा और फुहार इंफ्रारियलिटी, गोसाईगंज में मात्रभूमि क्रिएशन, वेस्टर्न इंफ्राटेक, धन आकांक्षा और यूनिट एविसन का सर्वे
कराया गया तो सामने आया कि कुछ गाटों का ही नक्शा पास कराकर कई गुणा अधिक जमीन बेच दी। इसी तरह तमाम प्रापर्टी डीलर अफसरों की मिलीभगत से कुछ गाटों का नक्शा पास कराकर कई गुणा प्लाटिंग कर रहे हैं।
प्लाट खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल : प्लाट खरीदने से पहले कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए। प्लाटिंग एरिया की मुख्य सड़क 12 मीटर और अंदर की सड़क न्यूनतम नौ मीटर चौड़ी होनी चाहिए। इसके अलावा सड़क, नाली और बिजली की व्यवस्था हो। प्लाटिंग एरिया के चारों तरफ चहारदीवारी हो और उस पर मानचित्र संख्या, रेरा पंजीकरण नंबर, अलग-अलग रंग से काटे गए प्लाट गाटा संख्या सहित दर्ज हों। अगर यह हो तभी प्लाट खरीदें।
इन बिल्डरों को भी,नोटिस जारी हो चुकी है
मारुत इंफ्रा, न्यू ग्रीन सिटी, इन्वाल्व इंफ्रा बिड, संस्कृति इंफ्रा, प्रयास ग्रुप, यूपी होम्स, मस्टर्स रियलस्टर्स एंड मार्केट, लाला जुगुल किशोर, साहू इंफ्रा, ए स्क्वायर, एमएसपीसी मोहित शर्मा, अविचल इंफ्रा, वानी ग्रुप, गंगोत्री इंफ्रा, जनसुविधा सेल्समार्ट, पूर्वांचल सिटी डायरेक्टर, सल्तलक सिटी, ग्रुप आर्यन, द विरासत, स्मार्ट ग्रीन, स्टेट कमिंग, वासू धाम प्रालि, वेस्ट फिस्ड प्रोजेक्ट, समसा ग्रीन सिटी, विगसिटी ग्रीन रेजीडेंसी, ग्रेड कोलोनाइजर्स, गार्डेन वैली, गोमती ग्रीन, एवीआर ग्रीन सिटी, जीजी ग्रींस निदेशक, मेसर्स अर्बनडोर इंफ्रा, ट्रस्टर ग्रुप, डायमंड सिटी, न्यू पिटर्स, युग इंडिया, भूमि विस्तार, ई स्टोन, स्टार व्यू इंफ्रा, बेरी होम्स, सूर्यवंशम इंफ्रा., काजेंट रियल वेंचर्स, मेसर्स अरशा आर्ट विलेज, सनराइज इंफ्रा.. जेएमडी फार्म एंड रिसोर्ट, एसएम राम प्रोजेक्ट ।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |