बीस लाख पहुंच सकती है ओटीआर की संख्या
प्रयागराज। पीसीएस-2024 का विज्ञापन जारी होने और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की वेबसाइट पर में ओटीआर की यह संख्या आने वाले दिनों में 20 लाख तक पहुंच सकती है।
पीसीएस का विज्ञापन जारी होने के बाद एक दिन में छह हजार से अधिक नए पंजीकरण
यूपीपीएससी ने अपनी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए ओटीआर अनिवार्य कर दिया है। ओटीआर नंबर प्राप्त करने के बाद ही अभ्यर्थी आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। बिना ओटीआर के आवेदन स्वीकृत नहीं होंगे। सोमवार की शाम तक 1600161 अभ्यर्थियों को ओटीआर नंबर प्राप्त हो चुके थे। मंगलवार शाम तक 1606555 अभ्यर्थियों को ओटीआर नंबर मिल गए। एक दिन में 6394 नए अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया है। यूपीपीएससी आने वाले दिनों में कई नई भर्तियों के विज्ञापन भी जारी करने वाला है, जिसके बाद ओटीआर की संख्या तेजी से बढ़ेगी।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |