उ०प्र० पी.सी.एस.प्री. परीक्षा हेतु निःशुल्क ऑफलाइन/ऑनलाइन कोचिंग की व्यवस्था
प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए
प्रयागराज 18 जनवरी। सभी वर्गों के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए उ0प्र0 पी.सी.एस. की प्रारम्भिक परीक्षा हेतु निःशुल्क ऑनलाइन / ऑफलाइन
नियमित कोचिंग की व्यवस्था गांधी अकादमिक संस्थान, प्रयागराज द्वारा की गयी है। संस्थान के संरक्षक एवं पूर्व पुलिस महानिदेशक सूर्य कुमार ने बताया कि गांधी अकादमिक संस्थान के संस्थापक एवं निदेशक ओम प्रकाश शुक्ल के अथक प्रयास से विगत 25 वर्षों में बारह हजार गरीब विद्यार्थी प्रशासनिक अधिकारी एवं सरकारी कर्मचारी बन चुके हैं।
सूर्य कुमार पूर्व पुलिस महानिदेशक
ओम प्रकाश शुक्ल निदेशक
पूर्व पुलिस महानिदेशक ने बताया कि यह संस्थान खासतौर से उन होनहार गरीब विद्यार्थियों के लिए वरदान स्वरूप है, जो पढ लिखकर कुछ बनना चाहते हैं लेकिन आर्थिक तंगी के कारण मंहगी कोचिंग संस्थान में दाखिला नही ले पाते हैं।
ऑफलाइन क्लास के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 18 जनवरी से प्रयागराज के बैंक रोड चौराहे के निकट स्थित गाँधी अकादमिक संस्थान के कार्यालय से प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते हैं।
ऑनलाइन क्लास के इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान के वाट्सएप नं0 7052071624 पर अपना नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, पता एवं अपना वाट्सएप नंबर भेजकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के वाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन
क्लास के विषय में जानकारी दी जाएगी। कक्षाएँ 23 जनवरी से चलेंगी।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |