प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का परिणाम जारी
12 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में हुए थे शामिल अमर उजाला ब्यूरो नई भर्तियों के आवेदन

लखनऊ। प्रदेश में समूह 'ग' की भर्तियों के लिए अर्हकारी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2023 का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने तीन महीने में इस परीक्षा का परिणाम जारी किया है। इसे आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
आयोग ने 28-29 अक्तूबर को प्रदेश में 35 जिलों में 1058 केंद्रों पर दो-दो पालियों में पीईटी का आयोजन किया था। पंजीकृत 20,07,533 अभ्यर्थियों में से 12,06,460 ने परीक्षा में भाग लिया था। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि जारी परिणाम एक साल के लिए मान्य
अब पीईटी-2023 से सोमवार को जारी पीईटी परिणाम के बाद अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से अब जो भी भर्तियां जारी की जाएंगी, उसके लिए पीईटी 2023 के अभ्यर्थी आवेदन करेंगे। आयोग की ओर से विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर समूह 'ग' की भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी कर परीक्षाओं का आयोजन करता है। आयोग की ओर से जल्द ही नई भर्तियों का विज्ञापन जारी किया जाएगा।
होगा। इससे पहले पीईटी -2022 के लिए 37 लाख 58 हजार आवेदन हुए थे। उसका परिणाम 25 जनवरी, 2023 को जारी किया गया था।
https://gscjaunpur.blogspot.com/2024/01/Pet-result-declear.html
Result Download
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |