राज्य विवि के 33 शिक्षकों का अनुमोदन किया निरस्त
प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों के 33 शिक्षकों का अनुमोदन निरस्त कर दिया गया है। यह निर्णय कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने सर्वसम्मत से लिया है।
इनमें से कुछ शिक्षकों के खिलाफ विश्वविद्यालय को शिकायत मिली थी। वहीं, कुछ शिक्षकों ने स्वयं अपना अनुमोदन निरस्त कराने के लिए विश्वविद्यालय को पत्र लिखा था। विश्वविद्यालय ने इन शिक्षकों की लिस्ट भी अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि संबंधित महाविद्यालय सूची में शामिल इन शिक्षकों के नाम का प्रयोग बंद कर दें। अनुमोदन निरस्त होने के बाद यह शिक्षक राज्य विश्वविद्यालय की लिखित और प्रायोगिक परीक्षाओं से
संघटक कॉलेजों से आपत्तियां न मिलने के बाद विवि ने की कार्रवाई
संबंधित गतिविधियों में शामिल नहीं हो सकेंगे। प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर में संबद्ध महाविद्यालयों के अनुमोदित शिक्षकों ने अपना अनुमोदन निरस्त कराने के लिए विश्वविद्यालय को प्रत्यावेदन दिया था, जिसके बाद विश्वविद्यालय ने महाविद्यालयों से आपत्ति मांगी थी।
विवि को जब कोई आपत्ति नहीं मिली तो 33 शिक्षकों का अनुमोदन निरस्त करते हुए वेबसाइट पर उनकी सूची जारी कर दी गई। विवि ने महाविद्यालयों को इन शिक्षकों के स्थान पर नए शिक्षकों का अनुमोदन कराने के निर्देश दिए हैं। जिनका अनुमोदन निरस्त किया गया है, वे विधि तीन वर्षीय पाठ्यक्रम, बीएड, स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के शिक्षक हैं।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |