शिक्षामित्रों-अनुदेशकों का दिसंबर का मानदेय जारी
शिक्षामित्रों के लिए 130 करोड़, अनुदेशकों के लिए 22 करोड़ रुपये है। इससे शिक्षकों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
लखनऊ। शासन ने प्रदेश में बेसिक विद्यालयों में तैनात शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का दिसंबर माह का मानदेय सोमवार को जारी कर दिया। हालांकि इसके लिए उन्हें लगभग एक महीने इंतजार करना पड़ा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जनवरी माह का पूरा मानदेय देने की मांग की है।
प्रदेश में बेसिक विद्यालयों में तैनात 1.30 लाख शिक्षामित्रों को 10 हजार रुपये मानदेय हर माह मिलता है। इसमें भी जाड़े और गर्मी की छुट्टियों के 15-15 दिन का मानदेय इन्हें नहीं दिया जाता है। हर माह मिलने वाले मानदेय में भी कई बार देरी हो जाती दिसंबर माह का मानदेय एक महीने देरी से सोमवार को जारी किया गया। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा के अनुसार शिक्षामित्रों के दिसंबर माह के मानदेय के लिए 130 करोड़ 24 लाख रुपये जारी किया गया है। उन्होंने सभी बीएसए को नियमानुसार भुगतान के निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में 25233 अनुदेशकों का भी दिसंबर माह का 22 करोड़ 70 लाख रुपये मानदेय जारी किया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार यादव ने मांग की जनवरी में जितने दिन विद्यालय बंद था, उतने दिन का भी मानदेय दिया जाए।

0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |