स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट के अंतिम दिन 51.77 फीसदी ने दी परीक्षा
प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित स्टेनोग्राफर ग्रुप सी, ग्रुप डी परीक्षा के दूसरे दिन एसएससी मध्य क्षेत्र में 51.77 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए। स्टेनोग्राफर 1207 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की कौशल परीक्षण परीक्षा तीन, चार जनवरी को आयोजित की गई। पहले दिन बुधवार को 2487 में से 1410 तो अंतिम दिन बृहस्पतिवार को 5895 में से 3052 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें यूपी के विभिन्न शहरों में बनाए गए केंद्रों पर 3976 के मुकाबले 1932 यानी 48.59 फीसदी परीक्षा में शामिल हुए बिहार में 1919 में से 1120 ने परीक्षा दी।
प्रयागराज में 800 में से 413, बरेली 723 में से 315, कानपुर 1501 में से 711, लखनऊ 952 में 493, पटना 1774 में 1053 और पूर्णिया में बनाए गए केंद्रों पर 145 में 67 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इसमें स्टेनो ग्रुप सी के 853 में 405 और स्टेनो ग्रुप डी में 5042 में 3052 ने परीक्षा दी।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |