पौने तीन लाख कक्ष निरीक्षक कराएंगे उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा

बाहर से होने वाली नकल रोकने की तैयारी में जुटे अफसर
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की परीक्षा 2024 में सम्मिलित हो रहे 55,25,288 छात्र-छात्राओं की परीक्षा नकलविहीन संपन्न कराने के लिए करीब पौने तीन लाख कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। पहली बार कक्ष निरीक्षकों के बन रहे कंप्यूटराइज्ड परिचय पत्र पर क्रमांक भी अंकित किया जाएगा।
यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल बाहर से होने वाली नकल रोकने की तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के दौरान कक्ष में भी नकल होने की आशंका को खत्म करने की तैयारी की है। इसके लिए परीक्षा में ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों के लिए पहली बार क्यूआर कोड युक्त कंप्यूटराइज्ड परिचय पत्र तैयार कराया जा रहा है। परिचय पत्र पर संबंधित शिक्षक का स्नातक विषय और विद्यालय में पढ़ा रहे विषय का स्पष्ट उल्लेख रहेगा, ताकि जिस विषय की परीक्षा हो, उसमें उस विषय के शिक्षक की ड्यूटी न लग सके।कुछ शिक्षक स्नातक विषय के माध्यमिकाशक्षा परिषद (उ.प्र)
• यूपी बोर्ड तैयार कराएगा कक्ष निरीक्षकों के क्यूआर कोड युक्त परिचय पत्र
• यूपी बोर्ड तैयार कराएगा कक्ष निरीक्षकों के क्यूआर कोड युक्त परिचय पत्र
आधार पर नियुक्त पा जाते हैं और बाद में किसी दूसरे विषय से परास्नातक करके बदले विषय में प्रवक्ता होकर शिक्षण कार्य करते हैं। इस कारण परिचय पत्र पर स्नातक विषय के साथ वह विषय भी अंकित रहेगा, जो वह वर्तमान में विद्यालय में पढ़ा रहे हैं। इससे विषयगत परीक्षा में संबंधित विषय के शिक्षक की ड्यूटी नहीं लग सकेगी। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्रों में एकरूपता रहेगी।
5525288 छात्र-छात्राओं की नकलविहीन होगी परीक्षा
22 फरवरी से परीक्षा शुरू होने के एक सप्ताह पहले मिलेगा परिचयपत्र
ऐसी स्थिति में यदि किसी कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी उन्हीं के विषय की परीक्षा में लग जाती है तो निरीक्षण के दौरान परिचय पत्र में अंकित विषय देखकर पकड़ा जा सकेगा। 22 फरवरी से परीक्षा शुरू होने के एक सप्ताह पहले जिला विद्यालय निरीक्षक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट से परिचय पत्र डाउनलोड कर आवंटित परीक्षा केंद्रों का विवरण अंकित कर कक्ष निरीक्षकों को उपलब्ध कराएंगे।
प्रदेश के सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा के लिए कक्ष निरीक्षण के लिए तथा परीक्षा संबंधी अन्य कार्यों के लिए संबंधित शिक्षकों, प्रधानाचार्यों और अन्य कार्मिकों की ड्यूटी पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला विद्यालय निरीक्षक लगाएंगे।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |