आयोग ने प्रवक्ता पद के लिए 38 अभ्यर्थियों के आवेदन किए निरस्त

होम्योपैथी राजकीय महाविद्यालयों में 12 प्रवक्ताओं के पदों पर होनी है भर्ती
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने उत्तर प्रदेश आयुष (होम्योपैथी) विभाग के तहत प्रदेश के राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों में प्रवक्ता रिपर्टरी की स्क्रीनिंग परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों में से 38 के आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए हैं।
प्रवक्ता रिपर्टरी के 12 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू 23 एवं 24 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे। साक्षात्कार दो सत्रों में सुबह 10 बजे और अपराह्न दो बजे से होंगे। प्रवक्ता के 12 पदों में से छह पद अनारक्षित, तीन पद अन्य पिछड़ा वर्ग, दो पद अनुसूचित जाति एवं एक पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है।
स्क्रीनिंग परीक्षा में सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित गया गया है और इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन
सूचनाएं भरकर फॉर्म सेट (इंटरव्यू लैटर, आवेदन पत्र आदि) का प्रिंट लेना है और उसे इंटरव्यू के दौरान अपने साथ लाना है। आयोग के संयुक्त सचिव लखन लाल शिवहरे के अनुसार अभ्यर्थियों को नियत तिथि पर निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व आयोग कार्यालय के यमुना भवन में उपस्थित होना है।
आयोग ने स्क्रीनिंग परीक्षा में शामिल ऐसे 38 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए हैं, जिन्होंने परीक्षा के बाद अपने अभिलेख आयोग में प्रस्तुत किए थे लेकिन उनमें उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
कमियां थीं। इनमें अनारक्षित वर्ग के 22 अभ्यर्थी और अन्य पिछड़ा वर्ग के पांच अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनके स्क्रीनिंग परीक्षा में प्राप्तांक, साक्षात्कार के लिए प्रस्तावित उनकी श्रेणी के अंतिम अभ्यर्थी के प्राप्तांक से कम हैं। इसी वजह से उनके आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। इसके अलावा संबंधित विषय रिपर्टरी में
स्नातकोत्तर अर्हता धारित करने वाले निर्धारित मानक के अनुरूप पर्याप्त अभ्यर्थी उपलब्ध होने के कारण अन्य पिछड़ा वर्ग के पांच और अनारक्षित श्रेणी के तीन अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। वहीं, आवेदन की अंतिम तिथि तक अनिवार्य अर्हता (स्नातकोत्तर) पूर्ण न होने पर अनारक्षित एवं अनुसूचित जाति वर्ग के एक- एक अभ्यर्थी और आवेदन पत्र पर किए गए दावों की पुष्टि में कोई भी अभिलेख संलग्न न होने के कारण अनारक्षित वर्ग के एक अभ्यर्थी का आवेदन निरस्त कर दिया गया है।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |