एएसओ अभ्यर्थियों ने शर्ट उतारकर किया प्रदर्शन
लखनऊ। सहायक सांख्यिकीय अधिकारी (एएसओ) भर्ती की परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों ने 26 जनवरी शुक्रवार की रात शर्ट उतार कर प्रदर्शन किया। चारबाग रेलवे स्टेशन के पास प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने पांच साल से चल रही भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने और लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले परिणाम जारी करने की मांग की है।
पांच साल से चल रही है भर्ती प्रक्रिया
एक साल से कर रहे परिणाम का इंतजार
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि 2019 में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई। पिछले साल सभी औपचारिकता पूरी कर ली गई, इसके बाद भी परिणाम जारी नहीं किया जा रहा है। इसके लिए वह तीन महीने से ईको गार्डन में धरना दे रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसके लिए कई बार वह अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में अधिकारियों से मिलकर परिणाम जारी करने की मांग कर चुके हैं।
वहीं, आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने कहा कि अभ्यर्थियों के ओ लेवल आदि डाक्यूमेंट की जांच के लिए कमेटी बनी थी, जिसने अपनी रिपोर्ट दे दी है। शैक्षिक अर्हता की जांच के लिए शासन स्तर से कमेटी का गठन होना है, इसके बाद हम जल्द से इसे जल्द परिणाम जारी करेंगे। 896 पदों के सापेक्ष 2248 अभ्यर्थी क्वालीफाई हैं। जरूरत पड़ने पर कुछ और अभ्यर्थी भी बुलाए जा सकते हैं।

0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |