पीसीएस- 2024 की प्री परीक्षा मार्च में होगी
प्रयागराज : सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा- 2024 की प्रारंभिक (प्री) परीक्षा मार्च में कराई जा सकती है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) से परीक्षा केंद्र बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। केंद्रों से सहमति पत्र भराया जा रहा है। कुछ दिनों में परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया जाएगा, तो तिथि स्पष्ट हो जाएगी। पीसीएस के 220 पदों पर भर्ती के लिए यूपीपीएससी से एक जनवरी को विज्ञापन जारी किया गया था। आयोग की वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन नंबर से आनलाइन आवेदन हो रहा है। आवेदन शुरू हुआ तो ओटीआर पंजीकरण का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है। अब तक 16,19,882 अभ्यर्थी ओटीआर में पंजीकरण करवा चुके हैं। आवेदन के लिए 29 जनवरी तक आवेदन और फीस जमा होगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हुई कि यूपीपीएससी ने प्री परीक्षा करने की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग की ओर से बिना देरी किए 17 मार्च को प्री परीक्षा कराई जा सकती है। 2024 की भर्ती इसी वर्ष में पूरी कर दी जाए।
प्रमाण पत्र जमा न करने पर चयन रद : राजकीय मेडिकल कालेज में
असिस्टेंट प्रोफेसर आर्थोपेडिक्स के पद पर चयनित असीम कुमार का चयन रद कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से असिस्टेंट प्रोफेसर के सात पदों पर भर्ती का परिणाम 10 अप्रैल 2023 को जारी किया गया था, तब असीम कुमार का चयन औपबंधिक रूप से हुआ था। अब तक वह जरूरी प्रमाण पत्र आयोग में उपलब्ध नहीं करा पाए।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |