अग्निवीर की भर्ती के लिए 22 तक आवेदन
पटना। भारतीय सेना में अग्निवीर | में भर्ती के लिए 22 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवेदन शुरू है। पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए कई पदों पर बहाली होनी है। पंजीकरण के दौरान परीक्षा केंद्र के पांच विकल्प चुनने होंगे। सेना के अधिकारियों ने बताया कि पीएमटी एवं पीएफटी में उर्तीण होने वाले उम्मीदवारों का एडेप्टेबिलिटी टेस्ट किया जाएगा। यह परीक्षा उनके चयन के लिए है, सेना के वातावरण के अनुकूल ढल सकें।
बीएसएससीः आवेदन फॉर्म में सुधार का मौका
पटना। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने द्वितीय इंटर स्तर भर्ती के आवेदन फॉर्म में सुधार करने, शैक्षणिक, तकनीकी व आरक्षण संबंधी प्रमाणपत्र को अपलोड करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी से 18 मार्च कर दी है। एसटीईटी का रिजल्ट कार्ड वितरण 24 से: एसटीईटी 2019 का संशोधित और एसटीईटी 2023 के अभ्यर्थियों रिजल्ट कार्ड डीईओ कार्यालय द्वारा 24 से 26 फरवरी के बीच बांटा जाएगा।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |