बीयू : 10 फरवरी से भर सकेंगे बीएड प्रवेश परीक्षा के फॉर्म
बीयू ने जारी किया विज्ञापन, 10 मार्च तक भरे जाएंगे आवेदन
झांसी। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म 10 फरवरी से भरे जाएंगे। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर छात्र-छात्राएं 10 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। 20 से 25 अप्रैल तक बीयू प्रवेश परीक्षा कराएगा।

बीयू को एक बार फिर बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी मिली है। शासन की ओर से एक फरवरी को विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में बीयू ने बृहस्पतिवार को विज्ञापन जारी कर दिया है। कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि 10 फरवरी से 10 मार्च तक बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। 20 से 25 अप्रैल तक प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। 25 ये 30 मई तक
परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा। एक से 25 जून तक काउंसलिंग चलेगी। एक जुलाई से सत्र शुरू हो जाएगा।
लगातार परीक्षा का जिम्मा मिलने वाला दूसरा विवि बीयू : प्रदेश में लगातार दूसरी बार संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का जिम्मा मिलने वाला बीयू दूसरा विश्वविद्यालय बन गया है। कुलसचिव ने बताया कि इससे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय ने लगातार 2020 और 2021 में ये परीक्षा कराई थी।
बच्चों का कराया इलाज
झांसी। बृहस्पतिवार को बिजौली की सुंदर नगर बस्ती के छह बच्चों में वायरल बुखार की समस्या होने पर उन्हें समाजसेवी संस्था प्रकाश पुंज फाउंडेशन के सदस्य जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सक डॉ. नीरज सिंह ने जांच कर बताया कि बच्चों को मामूली वायरल है, जो एक दो दिन में ठीक हो जाएगा। उपचार के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |