तैयारीः दूसरे कार्यकाल में मिशन 2024 पर नजर, खास योजनाओं पर जोर
योगी सरकार का तीसरा बजट आज, पूरे होंगे लक्ष्य
लखनऊ। यूपी सरकार वर्ष 2024-25 के लिए राज्य का बजट सोमवार को विधानमंडल में प्रस्तुत करेगी। वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगे। यह योगी-2 सरकार का तीसरा बजट होगा। प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के सरकार के प्रयासों को यह बजट मजबूत आधार देगा, साथ ही बजट में मिशन-2024 के मद्देनजर कुछ खास योजनाओं को महत्व दिया जा सकता है। वित्तमंत्री ने रविवार को बजट दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर इसे अंतिम रूप दिया।

सबसे बड़ा बजट होने का अनुमानः सोमवार को सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री के आवास पर होने वाली इस अहम बैठक में अटकेपारेको मंजूरी के जाएगा। बजट मसौदे की मंजूरी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना इसे विधानमंडल में प्रस्तुत करेंगे। इस बजट का आकार करीब 7.70 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जो कि अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा। वित्तीय अनुशासन का पालन करते हुए सरकार इस बजट के माध्यम से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए कई ठोस योजनाएं लाते हुए उनके लिए बजट का इंतजाम करेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए। इस दौरान उन्होंने विश्वस्तरीय आईटीआई बनाने की घोषणा की।
रोजगार मेलाः 15 हजार से ज्यादा को नियुक्ति पत्र
लखनऊ,। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित मण्डल स्तरीय वृहद रोजगार मेले का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न कंपनियों में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए और कौशल प्रदर्शनी भी देखी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष में दूसरी बार गोरखपुर में मण्डल स्तरीय बृहद रोजगार मेला का आयोजन हो रहा है।
चालू वित्तीय वर्ष 2023-24
मूल बजट 6,90,242 करोड़
अनुपूरक बजट 26,760 करोड़
कुल 7.18 लाख करोड़
अनुमान: वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 7.70 लाख करोड़ रुपये हो सकता है बजट का आकार इन पर रहेगा जोर
■ नए औद्योगिक गलियारों का निर्माण
■ रोड व एयर कनेक्टिविटी का विस्तार
■ धार्मिक पर्यटन स्थलों का विकास
योगी ने गोरखपुर में युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र कुशल युवाओं को रोजगार के लिए सरकार मिशन मोड में
इस रोजगार मेले में गोरखपुर मण्डल के सभी जिलों के साथ-साथ अन्य समीपवर्ती जिलों के युवा अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इसमें लगभग 15 हजार युवाओं को रोजगार मिल रहा है। जो नौजवान आज यहां प्लेसमेंट नहीं पाए हैं, वे प्रयास करते रहें। उनके लिए भी शासन द्वारा रोजगार सृजन का कार्य हो रहा है। हर हाथ को काम आज उत्तर प्रदेश शासन की प्राथमिकता में है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का उत्तर प्रदेश नए भारत का एक नया उत्तर प्रदेश है, जहां हर क्षेत्र में सफलता के नित नये प्रतिमान स्थापित हो रहे हैं। व्यावसायिक शिक्षा विभाग डाटा टेक्नोलाजी से जुड़कर वैश्विक मानकों के अनुरूप नए कोर्स संचालित करने के लिए कार्य कर रहा है।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |