बायोमीट्रिक जांच से तीन और सॉल्वर पकड़े गए|
सिपाही भर्ती
एयरपोर्ट, शिवकुटी और मऊआइमा थाने में दर्ज कराया गया मुकदमा, गिरफ्तार तीन सॉल्वरों में से दो युवक बिहार के रहने वाले
सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान रविवार को भी बायोमीट्रिक जांच के दौरान दूसरे को जगह परीक्षा देने पहुंचे तीन सॉल्वर अलग-अलग केंद्रों से पकड़े गए। शिवकुटी, एयरपोर्ट और मऊआइमा थाने की पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है। पकड़े गए तीन युवकों में दो बिहार के राहने वाले हैं।
मऊआइमा क्षेत्र के ग्राम चकश्याम स्थित भोलानाथ रामसुख इंटर कॉलेज में रविवार को प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान कश्च निरीक्षक ने एक युवक की संदेह के आधार पर बायोमीट्रिक जांच कराई। इस जांच में यह पकड़ा गया। जांच के बाद पता चला कि सुरेंद्र कुमार पुत्र धर्मराज की जगह संजीव
नैनी में साथी की परीक्षा देने पहुंचा शिक्षक पकड़ा गया नैनों। नेनी पुलिस ने रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा
देने पहुंचे भिवानी हरियाणा निवासी प्राइवेट शिक्षक ईश्वर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वह साथी अजय कुमार की जगह परीक्षा देने पहुंचा था। पुलिस ने बताया कि नैनी स्थित परीक्षा केंद्र में अजय का प्रवेश पत्र और आधार लेकर ईश्वर कॉलेज में चला गया। वहा जांच देखकर बादरूम में छुप गया। परीक्षा खत्म होने के बाद बाहर निकाला तो अजय उससे पेपर मांगने लगा। पुलिस ने बताया कि इसके बाद दोधारा ईश्वर अंदर पहुंचा तो पकड़ा गया।
कमल पांडेय निवासी मिर्जापुर परीक्षा देने पहुंचा था। संजीव को मऊआइमा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ केंद्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य चीरेंद्र बहादुर सिंह ने मऊआइमा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इसी तरह एयरपोर्ट थानाक्षेत्र स्थित बृज बिहारी इंटर कॉलेज में मलाक खुर्द निवासी रोहित यादव की जगह पेपर देने पहुंमा अमित कुमार पकड़ा गया। पटना बिहार निवासी सत्चिर अमित के पास से रोहित
यादवका फर्जी आधार कार्ड भी चरामद हुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसी तरह सेंट पीटर एकेडमी में फाफामऊ निवासी रूपचंद्र की जगह परीक्षा देने पहुंचे सॉल्वर अभिमन्यु यादव को बायोमीट्रिक जांच में पकड़ा गया। नालंदा बिहार निवासी अभिमन्यु यादव के खिलाफ शिवकुटी थाने की पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि असली अभ्यर्थियों के खिलाफ भी विधिक कार्रवाई की जाएगी।
हजार सिपाही भर्ती परीक्षा पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों को उगने बाले एक गैंग का लखनऊ एसटीएफ में रविवार को खुलासा किया। लखनऊ की टीम ने मेडिकल कॉलेज चौराहे के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र, मोबाइल, रुपये और कार बरामद की है। इनके खिलाफ जॉर्जटाउन थाने में ठगी का मुकदमा दर्ज हुआ है। लखनऊ एसटीएफ के निरीक्षक
राघवेन्द्र सिंह की टीम ने मेडिकल चौराहे पर शनिवार देर रात मुखचिर की निशानदेही पर एक कार में बैठे हरिशंकर, अजय शुक्ला और रामसागर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में
बेरोजगारों को ठगने वाले तीन गिरफ्तार चिट लेकर पहुंचे अभ्यर्थी को पुलिस ने पकड़ा
सिपाही भतीं परीक्षा के दौरान रविवार को एक अभ्यर्थी चिट लेकर नकल करते पकड़ा गया। एयरपोर्ट वाने की पुलिस ने बताया कि झालया स्थित केपी उच्च शिक्षण संस्थान में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान राजू कुमार विट लेकर पहुंचा था। बिट के साथ उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी राजू गौसपुर का रहने वाला है।
आरोपियों ने बताया कि सिपाही भतीं परीक्षा में अभ्यार्थियों की पास करने का ठेका लेते हैं। उनसे 10 से 12 लाख रुपये में परीक्षा पास करने का सौदा किया था। एडवांस में 20 से 25 हजार रुपये लिए थे। एसटीएफ के मानें तो पकड़े गए इस गैंग की कोई बेटिंग या जुगाड़ नहीं है। ये अभ्यर्थियों को धोखा देकर उरी करते हैं। इससे पूर्व की परीक्षाओं में कई अभ्यर्थियों को नौकरी लगने का झांसा देकर एडवांस रुपये लिए थे। इनके
गिरफ्तार आरोपी
1-हरिशकर, निवासी विध्याचल मीरजापुर, 2-अजय कुमार शुक्ला निवासी औराई, भदोही 3-नाम नागर, विध्याचल मीरजापुर
मोचाइल में अभ्यर्थियों से चैटिंग के प्रमाण मिले हैं। एसटीएफ की मानें तो परीक्षा के पहले व्हाट्स एप पर प्रश्न पत्र का फर्जी उत्तर भेजकर ठगी करते हैं।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |