सिपाही भर्ती परीक्षा में प्रश्नपत्र
लीक के आरोपों की होगी जांच
लखनऊ : उत्तर प्रदेश
पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती को लेकर हुई परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों की जांच करवाएगा। इसके लिए बोर्ड ने आंतरिक जांच समिति का गठन किया है। बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा ने बताया कि एडीजी/ सदस्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों और प्रश्नपत्र की छपाई में त्रुटियों की जांच करेगी। साथ ही जिन अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का इस्तेमाल करते पकड़ा गया वे दोबारा किसी भर्ती परीक्षा में न बैठ सकें को लेकर संस्तुति भी करेगी।
उत्तर प्रदेश पुलिस में 60,244 पदों पर सिपाही की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने की खबरें रविवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई थीं। अभ्यर्थियों को परीक्षा के बाद प्रश्न पत्र ले जाने की छूट दी गई थी। बोर्ड ने आशंका जताई है कि इसी वजह से कुछ शरारती तत्वों ने प्रश्नपत्र लीक होने की झूठी खबरें फैलाई हैं। इसके बाद
• पुलिस भर्ती बोर्ड ने आंतरिक जांच समिति का किया गठन, एडीजी वने अध्यक्ष
पकड़े गए अभ्यर्थी नहीं दे सकेंगे कोई परीक्षा, सनी लियोनी मामले की भी जांच
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंटरनेट मीडिया के एक्स से पेपर लीक होने के आरोप लगाए थे।
भर्ती बोर्ड ने परीक्षा के प्रवेश पत्र पर अभिनेत्री सनी लियोनी की फोटो लगाकर प्रवेश पत्र जारी होने के मामले की भी जांच शुरू कर दी है। बोर्ड ने इस संबंध में महोबा पुलिस को निर्देश दिया है कि वहां के एक शरारती तत्व ने प्रवेश पत्र के साथ छेड़छाड़ कर सनी लियोनी की फोटो लगाकर प्रवेश पत्र प्रसारित किया था। जिस अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर लियोनी की फोटो लगाई गई है उसने चार जनवरी को आवेदन पत्र भरा था। बोर्ड ने कंप्यूटर का आइपी एड्रेस पता कर लिया है।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |