पुलिस भर्ती : कौशाम्बी में दबोचे गए सॉल्वर गैंग के तीन सदस्य
आरोपियों से 8.84 लाख नकद व पुलिस भर्ती के पहचान पत्र हुए बरामद
मंझनपुर (कौशाम्बी)। 17 फरवरी से शुरू हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया। पुलिस भर्ती में धांधली कराने आए सॉल्वर गैंग के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 8.84 लाख नकद सहित पुलिस भर्ती को लेकर पहचान पत्र व अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं।
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए एडीजी भानु भाष्कर के निर्देश पर पुलिस मुस्तैद है। इसके लिए साइबर सेल व एसओजी को भी निगरानी के लिए लगाया गया था। सभी थानों की फोर्स को संदिग्धों की चेकिंग के लिए लगाया गया है।
इसी क्रम में सूचना मिली कि सदर कोतवाली के ओसा के समीप बृहस्पतिवार रात सॉल्वर गैंग के कुछ सदस्य कार में मौजूद हैं। वह लोग आपस में पैसे का बंटवारा कर रहे हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो कार सवार भागने लगे। इस दौरान तीन लोग पकड़े गए। पकड़े गए लोगों के पास से 8.84 रुपये नकद, पुलिस भर्ती से जुड़े कुछ पहचान पत्र, पांच मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, सरकारी विभागों से जुड़ी आठ मुहर, 18 प्रवेश पत्र व मार्कशीट, दो कूटरचित दस्तावेज, तीन हस्ताक्षर सहित चेक व बलेनो कार बरामद हुई है।
सॉल्वर गैंग के गिरफ्तार आरोपी। स्रोत: पुलिस विभाग
आयुष पांडेय निवासी बभनपुरा थाना रानीगंज, जनपद मऊ।
■ पुनीत सिंह निवासी जोगीनाका
थाना गोपीगंज, जनपद भदोही। नवीन सिंह निवासी हरपुर पोस्ट बगली पिजरा थाना सरायखंसी, जनपद मऊ। प्रतियोगी परीक्षाओं में पास कराने का लेते थे ठेका
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह विभिन्न परीक्षाओं के फर्जी दस्तावेज बनाने व परीक्षा पास कराने के नाम पर भोले-भाले अभ्यर्थियों को झांसे में लेकर धन उगाही करते थे। कौशाम्बी सहित आसपास के जिलों में भी उनका नेटवर्क है। पकड़ा गया
ये हुए गिरफ्तार
आयुष कोचिंग संस्थान में पढ़ाता है। वहीं, पुनीत और नवीन भी कोचिंग संचालकों के संपर्क में रहते हैं। इसी वजह से अभ्यर्थी इनके झांसे में आ जाते थे। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पास कराने का ठेका लेते थे।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |