पुलिस भर्ती परीक्षा : गड़बड़ी में वकील सहित 6 हो चुके गिरफ्तार
कानपुर। पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को पेपर बेचने के आरोपी वकील आशीष सचान के साथ ही पुलिस अब तक छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

18 फरवरी को पेपर के दौरान नकल करते पकड़े गए प्रदीप कुमार से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें से दो अभ्यर्थी, जबकि एक प्रदीप का परिचित था। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने इस कार्रवाई को गोपनीय रखा है ताकि बाकी आरोपियों को कार्रवाई की भनक न लग सके। इसका फायदा भी हुआ और पुलिस पांचवें आरोपी अंकित तक पहुंच गई। उससे मिली
जांच प्रभावित न हो, इसलिए मावित नह नाम खोलने से बच रही पुलिस, छह और निशाने पर
जानकारी के आधार पर नौबस्ता निवासी वकील आशीष तक पुलिस के हाथ पहुंच गए। पुलिस इनकी गिरफ्तारी को भी गोपनीय रखते हुए पूछताछ कर अगली कड़ी तक पहुंचना चाहती थी लेकिन वकीलों ने हंगामा कर दिया। पुलिस आरोपी वकील आशीष सचान को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी और उसके फोन पर व बैंक खातों को खंगालकर रुपयों के लेनदेन, उसे पेपर देने वाले की जानकारी जुटाएगी।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |