आरओ-एआरओ की परीक्षा - के लिए बनाए 132 केंद्र
प्रयागराज : लोक सेवा आयोग प्रयागराज की ओर से रविवार को आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी तथा सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ व एआरओ) परीक्षा के लिए शहर में 132 केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा 45 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा तीन जोनल मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 60 हजार 397 अभ्यर्थी हैं। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9.30 से 11.30 तथा दोपहर दो बजे से 3.30 बजे तक होगी।
एडीएम सिटी मदन कुमार ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में है। ओएमआर शीट आ गई है जिसे कड़ी सुरक्षा में कोषागार में रखवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि 11 फरवरी को होने वाली परीक्षा के मद्देनजर सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को एक दिन पहले 10 फरवरी को ही केंद्र भ्रमण के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा को लेकर पुलिस तथा एसटीएफ को भी सतर्क कर दिया न गया है। मुख्य द्वार पर अभ्यर्थियों की तलाशी ली जाएगी, जिसके बाद उन्हें परीक्षा कक्ष में जाने दिया जाएगा।
नौ केंद्रों पर होगी इंजीनियरिंग सेवा की दो केंद्रों के पते में किया गया संशोधन

प्रयागराज : समीक्षा अधिकारी (आरओ) व सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की प्री परीक्षा 11 फरवरी को कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से कराई जा रही परीक्षा के लिए बनाए गए दो केंद्रों के पते और कालेज के नाम में कुछ गलती हो गई थी। अब उसमें संशोधन किया गया है। इससे अभ्यर्थियों को परेशानी नहीं होगी।
परीक्षा : संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सेवा (प्रा.) परीक्षा 18 फरवरी को होगी। इसके अलावा कंबाइंड जियो साइंटिस्ट सर्विसेज (प्रा.) परीक्षा भी 18 फरवरी को होगी। इसके लिए जिले में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 3349 अभ्यर्थी हैं। इंजीनियरिंग सेवा की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तथा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। कंबाइंड जियो साइंटिस्ट सर्विसेज की परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 11.30 तक तथा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगी।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |