सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक के 1828 पदों पर होगी भर्ती
लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से
आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय के अधीन सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक के कुल 1828 रिक्त पदों पर चयन के लिए आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन आवेदन करना होगा। सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 20 फरवरी से आनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे। आनलाइन आवेदन शुल्क जमा/आवेदन सबमिट करने की आखिरी तारीख 11 मार्च है। शुल्क समायोजन और आवेदन में संशोधन की अंतिम तारीख 18 मार्च है। आयोग ने सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक मुख्य परीक्षा के लिए शनिवार को विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है, लेकिन अभी अभी मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की है। जिन 1828 पदों पर भर्ती के लिए यह मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी, उनमें आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय के अधीन सहायक लेखाकार के 668 पद (सामान्य चयन), 950 पद

(विशेष चयन) व लेखा परीक्षक के 209 पद (सामान्य चयन) तथा उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अधीन सहायक लेखाकार का एक पद शामिल है। सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक मुख्य परीक्षा के लिए सहायक स्टोरकीपर मुख्य परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन 15 से
लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधीन सहायक स्टोरकीपर के 199 तथा उप्र पुलिस आवास निगम के अधीन सहायक ग्रेड-तीन के एक पद समेत कुल 200 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। सहायक स्टोरकीपर व सहायक ग्रेड-तीन मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 15 फरवरी से आनलाइन आवेदन/ शुल्क जमा कर सकेंगे। आनलाइन आवेदन/शुल्क जमा/आवेदन सबमिट करने की आखिरी तारीख छह मार्च है। शुल्क समायोजन और आवेदन में संशोधन की अंतिम तारीख 13 मार्च है। अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन आवेदन करना होगा। आयोग ने सहायक स्टोरकीपर व सहायक ग्रेड-तीन मुख्य परीक्षा के लिए मंगलवार को विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है किंतु अभी मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की है।
विज्ञापित पदों के सापेक्ष श्रेणीवार 15 गुणा अभ्यर्थियों को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 में उनके स्कोर के आधार पर शार्टलिस्ट किया जाएगा। मुख्य परीक्षा के विज्ञापन के साथ परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया है जो आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड है।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |