23 फरवरी संत गाड्गे महाराज जी की जयंती समारोह तैयारी के लिए हुईं बैठक
आगामी 23 फरवरी को संत शिरोमणि बाबा संत गाड्गे महाराज जी की जयंती समारोह मनाए जाने के उपलक्ष में श्री सुरेंद्र प्रताप कनौजिया, जिला अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश धोबी कल्याण समिति जौनपुर की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी व नगर कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गई।
बैठक में समाज से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा- परिचर्चा करते हुए विगत वर्षों की भांति बाबा संत गाड्गे महाराज जी की जयंती हिन्दी भवन जौनपुर में 23 फरवरी को समय 12:00 बजे से मनाई जाएगी। बैठक में श्री राम अवध संरक्षण,श्री संतलाल, महामंत्री, डॉ संजय कुमार रजक, जिला कोषाध्यक्ष, राजेश कन्नौजिया नगर अध्यक्ष, रमेश कनौजिया नगर महामंत्री,मंजय कनौजिया नगर उपाध्यक्ष, संजय बबलू, पिंटू कनौजिया, गिरीश कनौजिया, कन्हैया लाल चौधरी आदि स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |