संत शिरोमणि बाबा संत गाड्गे
महाराज जी की 148वीं जयंती

आज दिनांक 23 फरवरी 2024 को संत शिरोमणि बाबा संत गाड्गे महाराज जी की 148वीं जयंती समारोह उत्तर प्रदेश धोबी कल्याण समिति जौनपुर के तत्वाधान में हिंदी भवन जौनपुर में बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा० मनोरमा रामसूरत मौर्य नगर पालिका अध्यक्ष जौनपुर के द्वारा बाबा संत गाड्गे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि बाबा संत गाड्गे जी एक महान समाज सुधारक के साथ कर्मयोगी महापुरुष थे। जिन्होंने महाराष्ट्र में अनेक धर्मशालाएं छात्रावास व विश्वविद्यालय का निर्माण कराया। विशिष्ट अतिथि मा० राज बहादुर यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जौनपुर ने कहा कि संत गाड्गे जी मांस मदिरा के सख्त विरोधी थे और उन्होंने कहा कि बाबा कहते थे कि घर का बर्तन भी बेचना पड़े तो बेच दो लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ विशिष्ट अतिथि मा० प्रभावती पाल पूर्व एमएलसी जौनपुर ने महापुरुषों के गुणो को बताते हुए कहा जितने महापुरुष समाज में जन्मे उनकी जीवनी सब को जाननी चाहिए। उन्होंने कहा दीन दुखियों की सेवा ही सच्ची सेवा होती है कार्यक्रम की अध्यक्षता - श्री सुरेंद्र प्रताप कनौजिया जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश धोबी कल्याण समिति जौनपुर व संचालन डॉ० संजय कुमार रजक जिला कोषाध्यक्ष ने किया।

संचालन- डॉ० संजय कुमार रजक
वक्ताओं में मुख्य रूप से डॉ० संदीप कनौजिया, डॉ० दयाराम चौधरी, डॉ० लालजी प्रसाद, डॉ० सुनील कुमार केराकत अध्यक्ष, इंजीनियर सुभाष पाल, डॉ० बृजेश कनौजिया, डॉ० दिनेश कनौजिया, अंचित प्रसाद, सुबे लाल, सिंटू कनौजिया, श्रीमती बीनू चौधरी, भैया लाल प्रांतीय सचिव, धर्मपाल व मंजय कनौजिया, आदि रहे।

कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सहयोग करने वाले राम अवध संरक्षक, संतलाल महामंत्री, राजेश कन्नौजिया नगर अध्यक्ष, राजू कनौजिया, रमेश कनौजिया महामंत्री, संजय कनौजिया, दया शंकर, बबलू, मनोज, पिंटू, आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति सभापति मडियाहू अध्यक्ष, जयशंकर प्रसाद शाहगंज अध्यक्ष, डॉ० सुनील केराकत अध्यक्ष,समर बहादुर, सुनील कुमार,डा० चंद्रमणि, मुकेश कुमार,पुष्पेंद्र रजक, राजेश कन्नौजिया, इंजीनियर रामाआसरे, रामकुमार, विनोद कुमार, सुक्खूराम, जितेन्द्र कुमार, उदयराज, प्रमोद, प्रीतम चौधरी, बेचन प्रधान, हरिश्चंद्र, दीपक चौधरी, संतोष कुमार, बच्चे लाल आदि की रही।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |