यूपी बोर्ड : संगमनगरी में 12 परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील घोषित हुए
संवेदनशील सूची में 20 परीक्षा केंद्र शामिल, कड़े पहरे में होंगी परीक्षाएं
प्रयागराज। यूपी बोर्ड ने गड़बड़ी करने वाले 12 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित कर दिया है। बोर्ड की परीक्षाएं कराने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जिले में कुल 335 केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होंगी।
बीते वर्षों में किसी तरह की गड़बड़ी के लिए चिह्नित किए गए 12 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की तरफ से बोर्ड परीक्षाओं के लिए तय किए गए केंद्रों में से 20 केंद्रों को संवेदनशील केंद्र की श्रेणी में रखा गया है। इनमें इंदिरा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज (लाल का पुरा), लाला जमुनीलाल इंटर कॉलेज (कोड़हार), बाबू राम कमांड एंड कंट्रोल रूम से होगी प्रश्नपत्रों की निगरानी

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्रों की सुरक्षा एवं गोपनीयता के मद्देनजर प्रश्नपत्रों के स्ट्रॉगरूम की ऑनलाइन मानीटरिंग के लिए इस साल पहली बार सभी पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों एवं मुख्यालय में अलग से एक-एक कमांड एंड कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है। 22 फरवरी से प्रस्तावित हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा से पहले केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर 24 घंटे सातों दिन लाइव करने के निर्देश दिए गए हैं।
कमांड एंड कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों की कनेक्टिविटी की जांच करने के दौरान यह बात भी सामने आई है कि ज्यादातर परीक्षा केंद्र लाइव नहीं हैं, जिससे इनकी कनेक्टिविटी की जांच नहीं हो पा रही है। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से कहा है कि अपने-अपने जिलों में परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दें कि वे शनिवार से अपने केंद्र पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे एवं डीवीआर आदि को लाइव कर दें। ऑनलाइन होने पर परीक्षा केंद्रों के आईपी एड्रेस क्लाउड आईडी, यूजर नेम एवं पासवर्ड आदि के माध्यम से उनको किसी भी समय कनेक्ट करके कंट्रोल रूम से इनकी कनेक्टिविटी की जांच कराई जा सकेगी। संवाद आधार केदारनाथ इंटर कॉलेज ( प्रयागराज),
सत्यनारायण इंटर कॉलेज (अतरसुइया उरुवा) समेत अन्य आठ परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में और बृज बिहारी विंद इंटर कॉलेज (जोखनई), सुरेशचंद्र इंटर कॉलेज (मेजा), राजरूप सिंह इंटर कॉलेज (कोरांव) और परमानंद इंटर
कॉलेज (खीरी) के अतिरिक्त 16 अन्य केंद्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।
अति संवेदनशील और संवेदनशील श्रेणी के परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था अपेक्षाकृत अधिक रहेगी। वहां सामान्य केंद्रों की तुलना में अधिक पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
जिन परीक्षा केंद्रों में पिछले वर्ष कुछ साधारण गड़बड़ी पाई गई थी, उन्हें अत्ति संवेदनशील और संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। पारदर्शी परीक्षा कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है। केंद्र व्यवस्थापकों का प्रशिक्षण भी पूरा हो गया है। सभी कार्य समय से चल रहे है। पीएन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रयागराज
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |