सीयूईटी से इविवि का ही नाम गायब, आवेदन फंसे
प्रयागराज। सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के तहत इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पा रहे, क्योंकि वेबसाइट में उपलब्ध विश्वविद्यालयों की लिस्ट से इविवि का नाम गायब हो गया है। मामला संज्ञान में आने के बाद इविवि ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से संपर्क किया है। एक-दो दिन में इविवि का नाम शामिल होने की उम्मीद है।
सीयूईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इविवि प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया था कि इस बार भी इविवि में सीयूईटी के माध्यम से ही प्रवेश लिए जाएंगे। यानी जो अभ्यर्थी इविवि में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें सीयूईटी के
तहत आवेदन करना होगा। सीयूईटी के माध्यम से इविवि में स्नातक के 17 पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए जाने हैं।
इविवि में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों ने जब सीयूईटी के लिए आवेदन करने चाहे तो वेबसाइट पर उपलब्ध विश्वविद्यालयों की लिस्ट में से इविवि का नाम ही नहीं मिला। ऐसे में अभ्यर्थी अपने आवेदन में इविवि का विकल्प नहीं चुना पा रहे हैं। अभ्यर्थी परेशान हैं कि आवेदन कैसे करें। इविवि की पीआरओ प्रो. जया कपूर का कहना है कि मामला संज्ञान में आने के बाद विश्वविद्यालय ने एनटीए से संपर्क किया है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा।सीयूईटी से इविवि का ही नाम गायब, आवेदन फंसे
प्रयागराज। सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के तहत इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पा रहे, क्योंकि वेबसाइट में उपलब्ध विश्वविद्यालयों की लिस्ट से इविवि का नाम गायब हो गया है। मामला संज्ञान में आने के बाद इविवि ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से संपर्क किया है। एक-दो दिन में इविवि का नाम शामिल होने की उम्मीद है।
सीयूईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इविवि प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया था कि इस बार भी इविवि में सीयूईटी के माध्यम से ही प्रवेश लिए जाएंगे। यानी जो अभ्यर्थी इविवि में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें सीयूईटी के
तहत आवेदन करना होगा। सीयूईटी के माध्यम से इविवि में स्नातक के 17 पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए जाने हैं।
इविवि में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों ने जब सीयूईटी के लिए आवेदन करने चाहे तो वेबसाइट पर उपलब्ध विश्वविद्यालयों की लिस्ट में से इविवि का नाम ही नहीं मिला। ऐसे में अभ्यर्थी अपने आवेदन में इविवि का विकल्प नहीं चुना पा रहे हैं। अभ्यर्थी परेशान हैं कि आवेदन कैसे करें। इविवि की पीआरओ प्रो. जया कपूर का कहना है कि मामला संज्ञान में आने के बाद विश्वविद्यालय ने एनटीए से संपर्क किया है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |